जुआ खेलते 17 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




सागर बत्रा की रिपोर्ट रायपुर

रायपुर (IBN24NEWS) / रायपुर थाना खमतराई    दिनांक 12.05.21 को मुखबीर की सूचना एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल व थाना खमतराई की संयुक्त टीम द्वारा रामेश्वर नगर स्तिथ मकान के पीछे जुआ खेलते आरोपी 01.हनुमान प्रसाद जैसवाल 02. सतीश हुपवंशी 03.शेख मोहम्मद 04 चुन्नु लाल सिन्हा 05 बलवीर रात्रे 06 पवन दास 07 नोहर यादव 08 उत्तम दास मानिकपुरी 09 सोहन साहू 10 सोनू चंद्राकर 11 विवेक यदु 12 प्रमोद भारती 13 योगेश पांडेय 14 अमित जांगडे 15 वीरेन्द्र कुमार रात्रे 16 बिरजू महतो 17 पोखराज सिंह साकिनान खमतराई रायपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से नगदी 1,16,290₹ जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 268/21 269/21 एवं 270/21 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कर्यवाही किया गया






Post a Comment

0 Comments