सागर बत्रा रायपुर
रायपुर (IBN24NEWS)आज नगर पालिक निगम रायपुर के नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन क्षेत्र के इंसिडेंट कमांडर मुकेश कोठारी और नगर निगम जोन 2 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा की अगुवाई एवं जोन नगर निवेश विभाग के सहायक अभियन्ता लाल महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में लॉकडाउन नियमों का व्यवहारिक पालन करने की बाजार क्षेत्र में वस्तुस्थिति देखने मॉनिटरिंग के दौरान जोन 2 के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदिरा गाँधी वार्ड में राजधानी शहर के रेल्वे स्टेशन रोड में स्थित 3 दुकानदारों पर लोडिंग अनलोडिंग करके लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन किया जाना स्थल पर पाकर सम्बंधित सभी 3 दुकान संचालकों पर 5000-5000 रूपये कुल मिलाकर 15000 रूपये जुर्माना के तौर पर वसूलने की कड़ी कार्यवाही सम्बंधित 3 दुकानदारों को भविष्य में लॉकडाउन नियमों का व्यवहारिक कड़ाई के साथ पूर्ण पालन किये जाने की कठोर हिदायत दी
0 Comments