घरो से बाहर बेवजह घूमने निकले लोगों का पुलिस ने काटा चालान और कराया उठक- बैठक



कोरबा/पाली(IBN24NEWS) कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में 12 अप्रैल से धारा 144 के साथ पूर्ण लाकडाउन घोषित है जहां अनावश्यक घूमने वालों पर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चालानी कार्यवाही के निर्देश है।इसी के तहत पाली पुलिस द्वारा भी घरों से बाहर अकारण घूमने वालों पर उचित कार्यवाही के साथ समझाइश भी दी जा रही है जिस तारतम्य में आज भी पाली थाना के प्रभारी लीलाधर राठौर अपने मातहमो के साथ क्षेत्र के औचक निरीक्षण पर निकलें जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेवजह घूमते पाए जाने पर उन्होंनें सजा बतौर चालान भी काटा और समझाइस देते हुए मौके पर उठक- बैठक भी कराया।


बता दें कि पाली थाना के निरीक्षक श्री राठौर रोजाना की भांति आज भी क्षेत्र का जायजा लेने अपने औचक निरीक्षण पर निकले जहां ग्रामीण क्षेत्रों में उन्हें बेवजह घरों से बाहर घूमते हुए लोग दिखे जिनका मौके पर चालान भी काटा और पुशअप (उठक- बैठक) कराते हुए समझाइश भी दी गई।निरीक्षक श्री राठौर ने इस विषय पर बताया कि वर्तमान कोरोना संक्रमण के बढ़ते हालात को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतते हुए घरों में रहने की महती आवश्यकता है लेकिन कुछ ग्रामीण हाल ए समय में भी मनमानी करते हुए बेवजह अपने घरों के बाहर पारा- टोला मोहल्लों, सड़कों में घूमते हुए पाए जा रहे है जिनके ऊपर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ताकि लाकडाउन में जिला प्रशासन के दिशा- निर्देश का लोग पालन कर सके और उनके हरकतों पर सुधार आए।थाना प्रभारी ने बेवजह घूमते पाए गए लोगों पर कार्यवाही के साथ उन्हें दोबारा ऐसी गलती ना दोहराने की समझाइश दी गई तथा दोबारा घूमते पाने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही।

Post a Comment

0 Comments