जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिदार पर लगा सफेद महल की बहु रानी पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप ..




आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 294, 323 एवं 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे जुटी पुलिस ..



सक्ती (IBN24NEWS) /सक्ती रियासत सफेद महल के स्व. कुमार पुष्पेंद्र बहादुर सिह की पुत्रवधू  श्रीमती दिव्या सिंह के द्वारा धर्मेंद्र सिदार पिता स्व. धनेश्वर सिदार के विरुद्ध लिखित आवेदन लेकर पुलिस थाना सक्ति में FIR दर्ज कराने पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार गाली गुप्तार कर धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 28 मार्च को आवेदन लेकर पुलिस थाना पहुंची थी परंतु दिव्या सिंह को बिना पावती तथा शिकायत दर्ज ना कर थाने से लौटा दिया गया था जिस पर श्रीमती दिव्या सिंह के द्वारा कई बार शक्ति थाना एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन दिया गया और कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया गया परंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही थी जिस पर उनके द्वारा पुनः पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया गया एवं लिखित आवेदन लेकर उपस्थित होने पर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धीरही को दिशा निर्देश दिया गया निर्देश प्राप्त होते ही शक्ति थाने पहुंच कर कथन ब्यान पश्चात अपराध पंजीबद्ध किया गया पीड़िता श्रीमती दिव्या सिंह पति वीर विक्रम सिंह उम्र 46 वर्ष साकिन सफेद महल सक्ती थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग. के द्वारा अपने लिखित आवेदन में एवं कथन में बताया गया कि मैं सफेद महल स्वर्गीय पुष्पेंद्र बहादुर सिंह की पुत्र वधू हूँ  तथा मुझे पीला महल में बडे रानी साहब गीता देवी सिंह ने दिनांक 28 मार्च 2021 को अपने कक्ष में उपर के मंजिल में भोजन करने के लिये बुलाई  मुझे अक्सर खाना खाने के लिये बुलाती रहती है, मुझे 28 मार्च को   बुलवाई तब मै उनके महल गई और वहां से खाना खाकर नीचे उतर कर अपने कमरा सफेद महल जाने के लिए करीबन 07.30 बजे पीला महल के नीचे उतरी तब वहां पर धर्मेन्द्र सिदार मिला और मुझे बुरी बुरी गालिया देकर बोला कि तुम पीला महल मेरे घर मत आना दुबारा आओगे तो मै तुम्हे जान सहित मरवा कर तुम्हारी लाश को एैसी जगह फेंकवा दुगा जिसे पुलिस भी नही खोज पायेगी तथा मेरे नाबालिक लडकी देविका को सफेद महल से पीला महल ले जा कर रखता था और मेरे विरूध्द में उसे भडकाता था तब मैने मना कर  उसे बोली तुम मुझे कैसे मरवाओगे कहकर बोली तो उसने मुझे मारने के लिये दबोच लिया और मेरे हाथ को पकड कर मारा जिससे मेरे बांया हाथ की कलाई  तथा चिनी उंगली एवं दोनो पैर के पीडली में चोंटे आई है। मै घटना की विडियो बना रही थी तब वह मेरे मोबाईल को लेने का प्रयास किया तब मै धक्का देने से गिर गयी और मेरा मोबाईल भी गिर गया, जिससे मुझे मानसिक एवं शारिरीक परेशानी हुई मुझे पीला महल में आने   के लिये बडी रानी साहिबा एवं बडे राजा साहब आने  के लिये मना नही किये है। घटना के संबंध में गीता रानी को बतायी तथा वहा के लोग देखे व सुने है। मेरी उसी दिन से तबियत ठीक नही होने के कारण रिपोर्ट लिखाने थाना नही आ सकी डाक्टर मिश्रा सक्ती से ईलाज करा रही थी ठीक होने पर थाना रिपोर्ट करने आयी हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जाए 


जिस पर थाना प्रभारी ने महिला से संबंधित मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने उच्च अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराते हुए दिशा निर्देश लिया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धीरही जांच के लिए निर्देशित किया गया जिस पर पीड़िता श्रीमती दिव्या सिंह के कथा बयान के पश्चात तत्काल  दोषी के विरुद्ध आरोप पाए जाने के पश्चात आरोपी धर्मेंद्र सिदार पिता स्व. धनेश्वर सिदार के विरुद्ध अपराध कायम कर भा द वि की धारा 294, 323, एवं 506, दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।

आपको बताना लाजमी होगा कि धर्मेंद्र सिदार कांग्रेस की ओर से जनपद सदस्य है तथा जनपद अध्यक्ष के लिए उन्होंने अपनी दावेदारी की थी आज उनके ऊपर एक गंभीर आरोप लगा है और इस घटना के बाद क्षेत्र की महिलाओं मैं चर्चा का विषय बना हुआ है की सफेद महल की बहुरानी के ऊपर इस प्रकार से मारपीट गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दे सकता है तो अपने क्षेत्र की महिलाओं का क्या सम्मान करेगा और महिलाएं अपनी समस्या लेकर उनके पास कैसे जा सकेंगे यह चर्चा का विषय क्षेत्र की महिलाओं में बना हुआ है


  

नगर निरीक्षक रविंद्र आनंद ने बताया उक्त मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धीरही के द्वारा पीड़िता का कथन बयान के अनुसार आरोपी धर्मेंद्र सिदार के ऊपर अपराध कायम किया गया

Post a Comment

0 Comments