संवाददाता: अनुज पाठक की खास ख़बर।
कोरबा/बांकीमोंगरा [IBN24NEWS] प्रदेश में कोरोना का रफ्तार किस प्रकार से बढ़ रहे हैं ये लोगों को बताने की जरुरत नहीं है क्योंकि प्रदेश के हर जिले हर क्षेत्र के लोग कोरोना का शिकार होते जा रहे है । जिसमें छोटे से लेकर बड़े बड़े लोगों की मौते हो रही है , चाहे ओ डाक्टर , पुलिस , पत्रकार , आम जनता हो । प्रेस क्लब बांकीमोंगरा के उपाध्यक्ष अनुज पाठक ने कहा कि दिन पे दिन लोगों की संख्या घटते जा रहे है एक तरफ कोरोना लोगों कि जीना छिन रहे है लेकिन अभी भी लोगों में जागरूकता जरुरी है साथ ही प्रशासन की नियमों का पालन करना जरुरी क्योंकि प्रशासन जो भी सोच समझकर निर्णय ले रहे है हमारे भलाई के लिए है । कही आयेसा ना हो कि आने वाले समय में आपका हमारा बारी आ जाए इसलिए हमें अपने के साथ साथ परिवारों को सुरक्षित रखना और रहना जरुरी है । छतीसगढ़ के कोरबा जिलें में भी कोरोना सक्रमण की बिमारी लगातार दिन पे दिन हजारों की संख्या में बढ़ रहे है । इसी तरह से कोरबा जिले में गुरुवार को 1042 संक्रमित मिलें है जिसे देखते हुए कोरबा जिले के बाकीमोंगरा के पत्रकारों ने अपने क्षेत्रों को सुरक्षित रखने को ठानी वहीं शुक्रवार को बांकीमोंगरा क्षेत्र के कुधरीपारा , जंगल साईड , शिवालय मोहल्ला , अम्बेडकर नगर , बनवारी साईड , में सेनेट्राइजिग किया गया साथ ही लोगों से अपील किया गया कि जबतक लॉकडाउन खुल नहीं जाते तबतक प्रशासन का निमयों का पालन करें व दो गज की दुरी बनाकर रहे , मास्क लगाकर चलें और समय समय में अपने हाथो को सेनेट्राइज करते रहे , अपने हाथों को सबुन से धोतें रहे ।।
सर्दी , खासी , बुखार , व हाथ पैर , सर में दर्द होने पर नजदीक के डाक्टर को जरुर दिखाएं , डाक्टर के बिना सलाह के मेडिकल से दवाई लेकर ना खाये , घर बाहर एमरजेंसी होने पर ही निकले । सेनेट्राइजिग करतें समय में बांकीमोंगरा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष अनुज पाठक , कोषाध्यक्ष साबिर आंसारी , बांकीमोंगरा के युवा पत्रकार विकास सोनी , राजकुमार साहु , राजीव सिंह उपस्थित रहें । उन्होंने बताया कि धीरे - धीरे बांकीमोंगरा के हर क्षेत्र में सेनेट्राइजिग करेंगे । साथ ही बांकीमोंगरा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष अनुज पाठक , कोषाध्यक्ष साबिर आंसारी , युवा पत्रकार विकास सोनी , राजकुमार साहु , राजीव शर्मा ने न्यूज के माध्यम से भी लोगो से अपील कर रहे हैं कि सुरक्षित रहे मास्क को कभी मत छोड़े बिल्कुल दो गज की दुरी बनाकर चले । अगर कोई गरीब कोरोना कॉल में लॉकडाउन कि वजह से भुखे है तो उसका मदद जरुर करें और साथ ही सरकार से भी अपील है कि गरीब परिवारों को ध्यान दे और जो चुनाव के समय गरीबों के घर घर जाकर हाथ जोड़कर वोट मांगते थे ओ नेता अभी के समय में गरीबों का मदद करें जो अभी भी कुछ लोग खाने पीने के लिए तरस रहे हैं । और हो सके तो ज्यादा से ज्यादा अपने एवं अपने आस पास को सेनेट्राइज करते रहे हैं ।।
0 Comments