बाँकीमोंगरा (IBN24NEWS)/ कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना में पदस्थ एएसआई पर मारपीट गालीगलौज का लगा आरोप , जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा के निवासी मोहम्मद जहानु ने आरोप लगया है कि 13 अप्रैल को शाम लगभग 6 बजे मोहम्मद जहानु उम्र 65 वर्ष अपने क्वार्टर नंः 30/8 के बाहर अपने पत्नी के साथ बैठे थे तभी बांकीमोंगरा थाना में पदस्थ एएसआई कृष्ण पाल कंवर द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मोहम्मद जहानु के घर के पास आकर अचानक डंडे से मारपीट करने के साथ-साथ गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दिये । वही मोहम्मद जहानु पत्नी के द्वारा एएसआई से पुछा गया कि और भी लोग रोड़ व बाहर में घुम रहे हैं उसको कुछ क्यों नहीं कर रहे है और जो घर के पास मास्क लगाकर दुरी बनाकर बैठे है ।
इतना बोलने पर एएसआई कंवर ने मोहम्मद जहानु के पत्नी के साथ अभ्रद व्यवहार किया गया वही मोहम्मद जहानु के पत्नी ने कहा की अगर मेरे पति ने गलत किया है तो उस पर जुर्माना भरना था या मांगा जाना था ना कि उनके साथ मारपीट करने का आपको अधिकार है साथ मोहम्मद जहानु के पत्नी कहा की एएसआई द्वारा मेरे पति को इतनी बरबता द्वारा पीटा गया कि ठिक से चल भी नहीं पा रहे हैं उनके पैर में सुजन व काला पन निशाना पड़ गया है ।
अब मोहम्मद जहानु एवं उनके पत्नी चाहते की उक्त एएसआई कृष्णपाल कंवर के विरुद्ध उचित कार्यवाही हो । जहां मोहम्मद जहानु एवं उनके पत्नी ने एएसआई की शिकायत पुलिस अधीक्षक कोरबा , जिला दण्ड अधिकारी कोरबा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवं बांकीमोंगरा थाना में कि गई है ।
बांकीमोंगरा से अनुज पाठक की खास रिपोर्ट।
0 Comments