बेलगहना(IBN24NEWS) आज 08.04.2021 को समय 3 बजे अवैध रूप से सागौन काटकर परिवहन करते हुए पिकअप वाहन क्रमांक CG10 C _1453 कक्ष क्रमांक 1204 के पास रंगे हाथों पकड़ा गया. सभी अपराधी ड्राइवर सहित गाड़ी छोड़कर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए रेंजर विजय साहू ने बताया कि हम लगातार रात्रि गश्त कर रहे हैं।
इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सागौंन काट रहे हैं मुखबिर के सूचना अनुसार उक्त स्थल पर अपने स्टाफ के साथ दबिश दिया जैसे ही हमने दबिश दी तत्काल वहां से सागौंन के तस्कर भाग निकले हमें एक पिक अप वाहन के साथ 17 नग सागौन की लकड़ी बरामद हुई लकड़ी की कीमत एक लाख और पिकअप की कीमत दो लाख आकी गई है इस कार्यवाही में रेंजर विजय साहू सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी समीम खान आदि शामिल थे
0 Comments