समाजसेवी दिलीप कुमार नेताम ने की कोविड -19 से बचने के लिए जनताओं से अपील...

 




चाकाबुड़ा निवासी दिलीप कुमार नेताम ने लोगो से अपील है किआपकी जान किसी सरकार के लिए नहीं बल्कि आपके परिवार के लिए बहुत कीमती है अतः वर्तमान महामारी कोरोना काल को बिल्कुल भी मजाक में ना लेते हुए अपने आप को अपने घर के दायरे मे सुरक्षित रखकर ना स्वयं को स्वस्थ रखे बल्कि अपने पूरे परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा भी करें। हमे सकारात्मक का माहौल अपने घर परिवार आस-पड़ोस व गांव शहर में फैलाना होगा। ऐसा कहा जाता है कि आंधी तूफान या समुद्र की लहरों से कोई जितना भागने की कोशिश करता है वो ही नुकसान में रहता है और जो शांत मन से एक जगह बैठ जाता है वह बच जाता है इसी लिए घर पर ही रहिए और सुरक्षित रहिए।हमको डॉक्टरों, पुलिस प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के बारे में सोचना चाहिए कि इन लोगों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर जो संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 संबंधित नियमों का पालन करें। शासन प्रशासन ने यह लॉकडाउन जनता की सुरक्षा के लिए लगाया है और हम ही अगर इसका पालन नहीं करेंगे तो शासन प्रशासन का यह प्रयास कभी भी सुरक्षित और सफल नहीं होगा। आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है, मैं. भी आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन को किया गया है इस स्थिति में भयावाहता को समझे ओर अपने घर में सुरक्षित रहे।


 

Post a Comment

0 Comments