दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के अधिकारी कर्मचारी धारा 144 व कोरबा कलेक्टर आदेश का उड़ा राहे धज्जियां।






चैतमा/पाली(IBN24NEWS) भारत मे कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है,  इसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश मे करोना की दूसरी लहर के बेकाबू है,इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में शहरो से अब गावों मे पैर फसारने लगा है, छत्तीसगढ़ के साथ सीमावर्ती राज्यों में भी करोना के संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है, इसी मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी एहतियात तैयारी करने के साथ ही जिले वासियों को आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है साथ ही कोरबा जिले मे 144धारा क़ो लगा कर स्थिति क़ो काबू पाने की कोशिश की गईं है,इसके साथ.ही कम्प्लीट लॉक डाउन भी लगाया गया,वहीँ चैतमा रजकम्मा मे फोर लाइन क़ो गति देने के लिए कम्पनी मे कार्यरत कर्मचारी भी है जिसमे से कुछ कर्मचारी का करोना टेस्ट हुआ और बाकी अन्य कर्मचारी टेस्ट कराने क़ो घबरा रहे है और कई तो पाजेटिव आने के बाद घर क़ो निकल लिए जा रहे है अब वह अपने गृह गांव मे करोना फैलाएंगे और कई तो  टेस्ट.करवाना उचित.नहीं समझ रहे है , कम्पनी के कार्यरत कुछ ही लोगोँ का ही स्वास्थ्य करोना टेस्ट हो पाया जिसमे लगभग 4.कर्मचारीयों करोना पोजेटिव आया, और बाकी कई कर्मचारी सर्दी खासी और बुखार से पीड़ित है वह अपना टेस्ट कराने के बजाय एहाँ वहाँ टेस्ट के डर से भाग रहे है, जिन मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है सभी मरीजों क़ो क्वारन्टाइन कर दिया गया, पर उनके सम्पर्क मे आये लगभग सभी कर्मचारीयों कोरोना टेस्ट नहीं हो पाया है और वो अपने काम के सिलसिले से गांव और गांव के बाहर खुले मे घूम रहे है, जिससे करोना ग्राम चैतमा मे और ज्यादा फैलने का खतरा है ,जिससे पुरे ग्राम के कम्पनी के माध्यम से स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है एक तरफ करोना महामारी पुरे देश के साथ विश्व मे फैला हुआ है, वहीँ सडक निर्माण के वजह से दिलीप बिल्डकान मे कार्यरत कर्मचारी अन्य प्रान्त से आए कर्मचारी रोज ग्राम मे, काम के वजह से बिना भय के घूम रहे हैऔर धारा 144. का खुले आम उलंघन कर रहे है,पर संबंधित विभाग के लापरवाही के वजह से या संबंधित कंपनी के लापरवाही से कर्मचारीओ का करोना चेकप नियमित कोरोना चेकप. भी नहीं हो पा रहा है, जिससे पता चल सके की करोना पॉजिटिव की संख्या कितनी है इससे पहले भी इसमे कार्यरत कर्मचारी का करोना पाजेटिव आ चूका है,और अभी गुरवार क़ो इनकी संख्या 4आई है जिसके वहज से ग्रामीण मे एक दहशत का माहौल बना रहता है, बताना लाजमी होगा की गुरवार क़ो चैतमा क्षेत्र मे  30मरीज क़ो पोजेटिव आ चूका है, जो अभी और बढ़ने की संभावना है फिर भी स्वास्थ्य अमला दिलीप बिल्डिंग मे कार्यरत कर्मचारीयों क़ो क्वारन्टाइन या पुलिस विभाग द्वारा कम्पनी मे कार्यरत कर्मचारीयों ऊपर लगाम नहीं पा रही है, जबकि जिला प्रसासन शहरी इलाकों मे खुद निकल कर कोविड नियमों का पालन करवा रही है,वहीँ  ग्रामीण इलाकों इसके विपरीत चल रहा है, क्षेत्र में कम्पनी.से कोरोना मरीज सामने आने पर मरीज क़ो दवाई दे दिया जा रहा है और क्वारन्टाइन भी कर दिया जा है वह भी मौका देख के फरार हो रहा है और वहीँ उसके साथ मे रहने वालों कर्मचारीयों का करोना टेस्ट नहीं हो पा रहा है,और न ही होम आइसोलेट किया जा रहा है, जबकि जिला प्रशासन अपने आदेश मे स्पष्ट कर चुके कम्पनी मे कार्यरत कर्मचारी कम्पनी के भीतर रहेंगे, और कम्पनी मे कार्यरत कर्मचारियों का 45से ऊपर वालों क़ो करोना वेक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा, जबकि जिला प्रसासन स्पष्ट कर चुकी जो कोविड नियमों का पालन नहीं करता उन्हें महामारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने क़ो कहा गया है फिर भी.कम्पनी कोविड नियमों का पालन नहीं करते हुए प्रसासन के नियमों क़ो ठेंगा दिखा रही है, ग्रामीण इलाकों के.इस तरह की लापरवाही से कही करोना के इस जंग कही हमें हार न मिल जाए?

Post a Comment

0 Comments