कटघोरा /कोरबा(IBN24NEWS)/ छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ के द्वारा कई बार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया की कोविड 19 लॉक डाउन में सभी कलाकारों की आर्थिक स्थिति खराब है जो कलाकार छोटा मोटा स्टेज प्रोग्राम कर अपना परिवार का जीवन यापन करते थे आज लॉक डाउन के कारण ओ जरिया भी बंद पड़ी है बेरोजगार हो गए भूख मरने की स्थिति पर है कलाकारों के द्वारा प्रचार प्रसार व जन जागरण जैसे कार्यक्रम हर संभव प्रयास किया गया आज इस मुसीबत की समय में सरकार को कलाकार बेरोजगारी भत्ता, मुख्यमंत्री घोषणा मद से कलाकार पुरशाहन योजना को लागू करना चाहि इनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है कलाकारों को सरकार से भरोसा था ओ उठने को है
छत्तीसगढ़ कलाकार कल्याण संघ, जिला महामंत्री श्री मान हीरा दास महंत [हीरामणी] कोरबा [छ ग]
छत्तीसगढ़ कलाकार कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री मान नवल दास मानिकपुरी,
ज़िला अध्यक्ष थिरमन दास महंत, जिला उपाध्यक्ष पत्रिका खुरसेंगा जिला संस्थापक सपुरन कुलदीप जिला महामंत्री हीरादास महंत [हीरामणी] समस्त कलाकार संघ भाई
0 Comments