कोरबा/पाली(IBN24NEWS) / अपने लापरवाह कार्यशैली के लिए पाली आरईएस कार्यालय में चर्चित एसडीओ एमएस कंवर एवं अधीनस्थ कर्मचारियों के इन दिनों हाथ पांव- फूले हुए है, और इसकी वजह है अनेक निर्माण कार्यों के सत्यापन की फाइलों का जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार द्वारा मांग किये जाने पर कार्यालय से नही मिलना, इस लापरवाही को लेकर जिला सीईओ काफी भड़के हुए है जिससे कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है और एसडीओ कंवर के सिर पर हवाइयां उड़ रही है।
अपने कर्तव्यों में मनमानी किया जाना श्री कंवर के लिए कोई बहुत बड़ी बात नही है और इसी का परिणाम है कि आज सीसी कांक्रीट रोड, पुल- पुलिया, नाली, भवन निर्माण जैसे लगभग दो दर्जन कार्यों की सत्यापन फाइलें कार्यालय से गायब है जिसकी जानकारी खुद एसडीओ को भी नही है और रहेगी भी कैसे क्योंकि जानकार सूत्रों के अनुसार उन कार्यों का सत्यापन ही नही हुआ है तो फाइलें कैसे मिलेगी जबकि राशि भुगतान पूर्ण रूप से हो चुका है। ऐसे में सत्यापन कार्य को लेकर घोर लापरवाही बरतने वाले उक्त अधिकारी के पैरों तले अब जमीन खिसकती नजर आ रही है।
बता दें कि पाली आरईएस में वर्षों से अंगद के पांव की तरह जमे एसडीओ एमएस कंवर पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण नही करते और एक ही स्थान पर बैठे- बैठे ही सभी कार्यों का सत्यापन (सीसी जारी) कर देते है जिसका फायदा निर्माण एजेंसी पंचायतें व कार्यों का मूल्यांकन करने वाले उपअभियंता उठाते हुए अनियमिततापूर्ण निर्माण को अंजाम देते आ रहे है जिसके फलस्वरूप निर्माण कार्य चंद महीने भी नही टिक पाते और आस्तित्वहीन हो जाते है यदि अधिकारी बीते 2010 से लेकर अबतक पंचायतों में कराए गए सभी कार्यों का सत्यापन फाइलें जांचे तो चौकाने वाले तथ्यों का खुलासा होगा किंतु अफसोस कि ऐसा नही हो पाया जिसके कारण ही पाली आरईएस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के हौसले बुलंद और मनमानी चरम पर है।
0 Comments