मोतीराम कोरवा जो कि ईसाई धर्म में धर्मांतरण हो चुका था उसे फिर हिंदू धर्म में वापस लाया गया पढें पूरा ख़बर ।

 



कोरबा( IBN24NEWS) ग्राम नकिया के आश्रित ग्राम खामहोन में उपस्थित श्री ईश्वर भैया ,श्री प्रमोद जी ,श्री अशोक तिवारी ,बोध  राम देवांगन ,राम सिंह कोरवा जिला अध्यक्ष कोरवा समाज, मोतीराम पंच का खामहोन श्री चरण सिंह ,श्री रतन सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा ,श्री फूल सिंह राठिया श्री धन सिंह कंवर बड़गांव, श्री सीताराम देवांगन



 गढ़उपरोडा, श्री गणेश राठिया, श्री धन सिंह कंवर सतरेंगा सरपंच मंडल अध्यक्ष, श्री लखीराम उपसरपंच सतरेंगा श्री हरिशंकर यादव देवपहरी, श्री प्रेम दास महंत देवपहरी, श्री अशोक कुमार डोकरमना, श्री फतेह सिंह कुदरी चिंगार, श्री पूरन सिंह मंझवार जनपद सदस्य हरदीमौहा, श्री बन्धन सिंह सरपंच देवपहरी, श्री लवभूषण प्रताप सिंह अजगर बहार, श्री रितेश गुप्ता श्री अमर सिंह का रामायण श्री लक्ष्मी ठाकुर, कृष्णा  दास मीडिया प्रभारी एवं ग्राम खामहोंन के नागरिक उपस्थित थे मोतीराम कोरवा जो कि ईसाई धर्म में धर्मांतरण हो चुका था उसे फिर हिंदू धर्म में वापस लाया गया जिसमें मोतीराम कोरवा के पूरे परिवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया एवं पूजा पाठ कराया गया और वह फिर से हिंदू धर्म में वापस आया ,

Post a Comment

0 Comments