अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभावसर पर महिला सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।



पाली/ कोरबा(IBN24NEWS) पाली विकास खंड के ग्राम सिल्ली मे नेहरु युवा केंद्र कोरबा और जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति घुनघुट्टीपारा के संयुक्त आयोजन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निरधी पंचायत के सरपंच श्रीमती रानू जगत ,अध्यक्षता संगीता बाई पंच ग्राम पंचायत सिल्ली ,रूखमणी टोप्पो , लगिनबाई महिला मण्डल के अध्यक्ष,ग्राम पंचायत सिल्ली पंच रामगोपाल नेताम ,उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम मे पाली विकास खंड के विभिन्न गांवों से 80 महिलाओं की उपस्थिति रही ।यह सम्मेलन कई मायनोंमे सफल रहा 




।कार्यक्रम का संचालन अशोक मरावी(सामाजिक कार्यकर्ता) ने किया ।रानू जगत का मुख्य उदबोधन रहा।साथ मे युवा महिलाओं ने भी अपने विचार रखे ।




कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ममता यादव ,संजूलता केरकट्टा ,मनीष कुमार ,अंजनी केरकेट्टा की मुख्य भूमिका निभाई ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को मोमेंटो और दरी देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में लोग उपस्थित होकर महिला सम्मेलन का आनंद लिए और इस कार्यक्रम से महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।अंत में जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति के उपाध्यक्ष ज्ञानचंद इंदुवा द्वारा आभार ब्यक्त करते हुये कार्यक्रम का समापन कि घोषणा की गई

Post a Comment

0 Comments