सूरजपुर/भटगांव-चेन्द्रा:- सूरजपुर जिले के अधिकांश क्षेत्रों में इन दिनों अवैध ईंट भट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और खासकर एसईसीएल क्षेत्र में तो अत्यधिक मात्रा में ईटा बनाया जा रहे हैं एसईसीएल क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग लगभग प्रत्येक घरों में ईटा बनाने का काम जोरों से चल रहा है क्योंकि एसईसीएल क्षेत्र में चोरी का कोयला आसानी से मिल जाती है। जैसे कि ग्राम पंचायत पोड़ी, छिंदपारा, सिवारीपारा, डुमरिया, बरपारा, कोरंधा नारकालो, पलमा, अनोखा, कपसरा और बरौधि जैसे कई ग्राम पंचायतों मैं अवैध ईंट भट्ठा का भंडार ही चल रहा है जो बिना रोक टोक बिना डर भाव के खुलेआम इन दिनों अवैध ईट भट्ठों का संचालन जोर-शोर चल रहा है। संचालकों द्वारा न तो खनिज नीति का पालन किया जा रहा है और न ही स्थानीय निवासियों की स्वास्थ्य की कोई चिंता। बाहर से मजदूर बुलाकर गुणवत्ताहीन ईंट से मोटी रकम कमा रहे हैं। खनिज विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। नियमानुसार 25 हजार तक ईंट बनाने के लिए तहसीलदार व 50 हजार या इससे अधिक ईंट निर्माण के लिए खनिज विभाग के अनुमति लेना होता है, लेकिन इन भट्ठा संचालको द्वारा कोई अनुमति नही ली गई है। बिना एनओसी संचालित क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठा संचालकों ने खनिज विभाग से एनओसी नहीं लिया है। साथ ही पर्यावरण विभाग से भी अनुमति नहीं ली गई है। बावजूद इसके जांच या कार्रवाई नहीं होने से संचालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है। इस तरह अवैध भट्ठा संचालन से सरकार को रायल्टी का नुकसान पहुंचा रहे हैं।
अवैध कारोबार पर है राजनीति संरक्षण:-
भटगांव एसईसीएल क्षेत्र में इन दिनों भारी पैमाने पर अवैध कारोबार किए जा रहे हैं चाहे वह अवैध ईट भट्टा का हो या अवैध कोयला चोरी का हो या अन्य मामला है किसी भी तरह के अवैध कारोबार पर ना उच्च अधिकारी कार्रवाई करते हैं और ना ही स्थानीय प्रशासन आखिर क्यों संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के द्वारा इन अवैध कारोबारियोंं पर कार्यवाही करने से बचते रहते है क्या इन्हें राजनीतिक दबाव है जो उच्चच अधिकारी और स्थानीय प्रशासन इन अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई न कर चढ़ावा लेकर शांत बैठ जाती है और अवैध कारोबार लगातार फल फूल रहा है।
चेन्द्रा पुलिस चौकी के अंतर्गत बन रहे अवैध ईंट भट्टों के संचालकों से 3000 से 5000 प्रत्येक ईटा भट्ठा के हिसाब से रुपए लेकर ईटा बनाने की परमिशन दी जा रही है यह जानकारी चंद्रमेढा में बन रहे अवैध ईंट भट्ठा के संचालक ने बताया। जिला सूरजपुर जनपद पंचायत भैयाथान के भटगांव पुलिस थाना और झिलमिली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी चेन्द्रा के एरिया में अनेकों बड़े ईंट भट्टा संचालित हो रही है जिसमें चंद्रमेढा में मुख्य रूप से उत्तम जायसवाल, लक्की जयसवाल, संतोष जयसवाल, पुरन राम पैकरा पीपरपारा, खेलावन पैकरा पीपरपारा चन्दरमेढा और इनके अलावा छोटे ईट भट्टे तो दर्जनों के रूप में संचालित हो रही हैं वह भी बिना रोक-टोक क्योंकि संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी और स्थानीय प्रशासन इन अवैध ईंट भट्टों की तरफ झांकने तक नहीं जाती।
0 Comments