प्रोफेशनल रूप से नही बल्कि इमोशनल रुप से बच्चों से जुड़ें




 पाली/कोरबा(IBN24NEWS) 6 संकुल पोड़ी, सिल्ली,लाफ़ा,नवापारा, बतरा,पोलमी, के नवाचारी ,समर्पित शिक्षकों के व्यक्तित्व विकास,उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मा0जिला शिक्षा अधिकारी के शिक्षको के प्रति सकारात्मक सोच,मा0ख0शि0अधि0,मा.स.ख.शि,मा. ख. स्त्रोत समन्वयक पाली एवम,प्राचार्य पाली, के सानिध्य में उच्च.मा.विद्यालय पाली में आयोजित किए गए,सुश्री कंचन मोरे ने सबके लिए माता से।



 आशीष लीं,तत्पश्चात 

 प्राचार्य श्री मनोज सराफ ने कहा कि हमें समर्पण भाव से श्रद्धा व रुचि के साथ आत्म प्रेरित होकर बच्चों को पढ़ाना चाहिए, मा.मनीराम मरकाम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की कुछ लोग जरूर अपने बीच के होंगे जो अच्छे काम करने वाले शिक्षकों को हतोत्साहित करते होंगे,पर अपने वेतन प्राप्त करते समय बच्चो के भविष्य को  जरूर झांके,विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री राम गोपाल जायसवाल ने बच्चों की पढ़ाई से बढ़कर हमारे लिए अन्य कार्य नहीं हो सकते कहा, प्रभारी प्राचार्य  कामता प्रसाद  जायसवाल ने कहा कि हमें जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के सकारात्मक नवाचारी  सोच को अमलीजामा पहनाना ही होगा,जिससे नयी ऊर्जा के साथ शिक्षक- बच्चो,पालको में सरकारी स्कूल के महत्व को समझकर बच्चो के उज्ज्वल भविष्य बनाने सकारात्मक कदम बढ़े, सरकारी शिक्षक किसी मायने में कम नहीं होते, प्रारब्ध के अच्छे कार्य की वजह से शिक्षक  का  पेशा प्राप्त होता है,सुश्री खुशबू सोनी ने लीडरशिप पर सारगर्भित बातें कहीं, जिससे शिक्षकों ने तालियों से स्वागत किया,श्रीमती तान्या घोष ने कहा की शासन ने हमें काबिल बनाया, अपने आप को गतिमान रखने की सोच बढ़ानी है,श्री नेगी जी प्राचार्य ने कहा कि हमें अपने बच्चों के साथ प्रोफेशनली नहीं बल्कि इमोशनली जुड़ना होगा, बच्चा क्या सीख रहा है,पता होगा तो पालक भी आगे आएंगे।



शिक्षक उन्मुखीकरण के बिभिन्न बिंदुओं को आत्मसात करने के पश्चात जिले के अतिथियों (मास्टर ट्रेनर्स)का सम्मान कार्यक्रम सांस्कृतिक मंच में रखा गया था,

सबने आज तक के सभी कार्यक्रमो की समीक्षा की गई,फीडबैक शिक्षको से लिये गए,कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते सबने शिक्षा के उन्मुखीकरण प्रेरणा से परिवर्तन कार्यक्रम को ब्यक्तित्त्व विकास पर सकारात्मक विचार रखे,प्रेरणा गीत,राजगीत सम्मान के साथ गाये गए, समस्तअतिथियों को मोमेंटो,बुके से सम्मानित किया गया,विकास खण्ड पाली के ही कोरोना काल मे बच्चो की पढ़ाई, मचान क्लास,जारी रखने,प्रेरणा से परिवर्तन कार्यकम में विशेष सहभागिता व सहयोग के लिए नर्सरीपारा के शिक्षक सुनील जायसवाल को मंच से मोमेंटो एवम बुके से सम्माननित किया गया,

6 जोन में प्रशिक्षण सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए मास्टर्स ट्रेनर्स,के साथ समस्त शिक्षक गण,समस्त सीएसी गण पाली ने वि0ख0शिक्षा अधिकारी पाली मा.श्री टी.पी.उपाध्याय की खुले मन से सबने तारीफ की,स.ख शि.अ.तथा कार्यक्रम में पूरे समय उपस्थित रहने वाले बीआरसी श्री रामगोपाल जायसवाल को भी मा0 ट्रेनर्स ने साधुवाद दिया,  संचालन श्री विनय पांडेय,ने किया,तथा

श्री विनय पांडेय,श्री जबान पैकरा,श्री रामकृपाल सिंह,श्री शिव शंकर पैकरा,श्री मोहन कश्यप,श्री एस एल कश्यप,श्री रेवती रमण सीएसी तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे...!

Post a Comment

0 Comments