कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी के द्वारा पत्रकार रितेश गुप्ता को किया गया सम्मानित



कोरबा/पसान (Ibn24news) कॉरोना काल मे मीडिया की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने पर सुदर्शन न्यूज के संवाददाता रितेश गुप्ता को कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत जी के द्वारा सम्मानित किया गया,जिस पर रितेश गुप्ता द्वारा सांसद जी का आभार व्यक्त किया ।



और सांसद जी के द्वारा कहा गया कि मीडिया वाले अपने जान कि परवह किये बिना अपने कर्तव्य का निर्वहन कियॆ,जिस प्रकार हमारे देश वैश्विक महामारी विश्व व्यापी जैसे बीमारियों से लड़ रहा था तब पत्रकारो ने भी अपनी जान कि परवह न करतॆ हुये लोगों को जागरूक करने के लिये समाचार घर घर पहुचा कर अपना महत्वपूर्ण भुमिका निभाये,जिस तरह डाक्टरॊ ने कॉरोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिये जी जान एक करते हुये मेहनत किये और कॉरोना जैसे विश्विक महामारी को हरा कर जीत हासिल कर हि लिये,इसी प्रकार पत्रकारो ने भी बहुत मेहनत किये है और लोगों तक सभी जानकारी पहुंचाते हुये अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किये,

Post a Comment

0 Comments