विधायक शकुंतला साहु के जन्मदिन पर, दरी चादर जलपान के व्यवस्था करने अधिकारी कर्मचारियों की लगी ड्यूटी आदेश जारी..






बलौदाबाजार (IBN24NEWS) : जनपद CEO ने आदेश जारी किया है।विधायक शकुंतला साहू के जन्मदिन पर दरी बिछाने, जलपान व्यवस्था करने अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई। 7 फ़रवरी को जन्मदिन के कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा जारी करते हुए जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लिखित आदेश भी जारी कर दिया। जारी किए गए लिखित आदेश में दर्जनों छोटे-बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई ।

जन्मदिन कार्यक्रम में 500 लोगों के आने की संभावना व्यक्त करते हुए जनपद पंचायत सीईओ ने व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी से लेकर उप अभियंता, तकनीकी सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, भृत्य तक की ड्यूटी लगाई गई है।इन्हें परिसर में टेट, दरी की व्यवस्था से लेकर मंच व्यवस्था व अतिथियों का स्वागत, जलपान व पानी की व्यवस्था से लेकर सैनेटाइजर और कार्यक्रम स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Post a Comment

0 Comments