मछली पालन कर आर्थिक रूप से मजबूत होंगे किसान- शिव भजन सिंह मरावी।




सुरजपुर(IBN 24NEWS) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी के अध्यक्षता में प्रतापपुर में आयोजित  10 दिवसीय मछुआ प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह ग्राम पंचायत भेड़िया में आयोजित किया गया जिसमें  कर्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी ने कार्यक्रम में उपस्थित मछुवा समिति सदस्यों  किसानों को मछली जाल का वितरण किया एवं  अपने उदबोधन में बताया कि प्रदेश के भूपेश बघेल की कोंग्रेस की सरकार छोटे छोटे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए योजनाएं बना रही है जहां मत्स्य पालन के मछुवा समितियों के  लोगो को  प्रोत्साहित करते हुए कहां की मछली पालन से किसानों के आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा एवं घर-घर में एक रोजगार का साधन उपलब्ध होगा सभी किसान मछली पालन को लेकर जागरूक रहें एवं बड़े ध्यान से एवं मन लगाकर लगन से मछली पालन का कार्य करें शासन के तरफ से जो भी सहयोग बनता है वह मैं हर संभव पूरा करूंगा किसानों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का जोरदार स्वागत किया और कहा हर समय सुख दुख में खड़े रहने वाले नेता आप ही हैं आप पर हमें पूरा भरोसा है कि आप हमारा हर संभव मदद करेंगे मछली पालन को लेकर अब हम जागरूक हैं हम मछली पालन को अपने रोजगार के रूप में लेकर अपने घर का खर्च वहन करेंगे जो भी समस्या आएगा उससे हम आपको अवगत कराएंगे एवं आपसे हर संभव मदद की आशा रखेंगे ग्रामीणों ने गांव में पानी की समस्या को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने पीएचई के अधिकारियों से बात कर 2 नलकूप खुदवाने का आश्वासन दिया इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन मिश्रा जनपद सदस्य रामनरेश मत्स्य अधिकारी सुशांत आनंद मंगल सिंह अनिल गुप्ता राजकुमारी फूलमती कलावती महेश्वरी सरपंच उपसरपंच पंच स्व सहायता समूह के मछुआरे एवं समस्त किसान उपस्थित थे।



 संभागीय ब्यूरो चीफ (सरगुजा संभाग):-

मोहन प्रताप सिंह, IBN24 न्यूज चैनल, छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश। 9098941446

Post a Comment

0 Comments