हाॅकी, एथलेटिक्स व तीरंदाजी खेल हेतु किया गया चयन ट्राॅयल।
सूरजपुर (IBN24NEWS)/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत ’’खेलो इण्डिया स्टेट सेन्टर आफ एक्सिलेंस’’ के तहत हाॅकी, एथलेटिक एवं तीरंदाजी के आवासीय एवं गैर-आवासीय अकादमी बिलासपुर व रायपुर में आरंभ की जानी है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगा, जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिकाओं को खेल का निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाएगा।
बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है, जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का खेल प्रषिक्षण प्रदाय किया जायेगा। अकादमी में प्रवेष के लिए सर्वप्रथम राज्य के सभी जिलों में जिला स्तर पर चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है, इसी तत्वाधान में जिला प्रषासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा जिला स्तरीय चयन ट्राॅयल का आयोजन 18 से 19 फरवरी 2021 को काॅलेज ग्राउण्ड सूरजपुर में किया गया।
प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्ड से आये हुये सैकड़ों खिलाडियों ने ट्राॅयल में भाग लेकर अपने कौषल का प्रदर्षन किया। यह ट्राॅयल 9 से 17 आयु वर्ग के बालक-बालिका दोनो वर्गो के लिये आयोजित किया गया था। इस चयन ट्राॅयल में तीनों खेलो के लिये प्रथम चरण में मोटर एल्बिटी टेस्ट किया गया, जिसमें वजन माप, उंचाई माप, वर्टिकल जम्प, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, बाॅल थ्रो, 800 मीटर रन एवं 6ग10 शटल रन का टेस्ट लिया गया। मोटर एल्बिटी टेस्ट में सफल होने वाले खिलाडियों का का मुख्य खेल में कौषल परीक्षण लिया गया। मोटर एल्बिटी टेस्ट हेतु प्रत्येक खेल के लिए अधिकतम 21 अंक एवं कौषल टेस्ट के लिये क्रमषः एथलेटिक के लिए 15, आर्चरी के लिए 12 एवं हाॅकी के लिए 30 अंक निर्धारित किया गया था। मोटर एल्बिटी टेस्ट एवं कौषल टेस्ट में अर्जित अंको के योग उपरान्त खेलवार निर्धारित संख्या अनुसार प्रवीण्यता क्रम में खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय चयन ट्राॅयल हेतु किया गया, जहां चयनित खिलाडियों को रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में प्रवेष मिलेगा। शासन के आदेषानुसार चयनित खिलाडियों को आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रषिक्षण की सुविधाएं, खेल विभाग द्वारा निःषुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।
जिले से अंतिम रूप से चयनित बालक-बालिका खिलाडियों की अधिकतम संख्या हाॅकी में 10-10, एथलेटिक्स में 12-12 एवं तीरंदाजी में 06-06 की होगी। राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु आने-जाने का व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा, जिसकी तिथि अभी निष्चित नहीं किया गया है। जिला स्तरीय चयन ट्राॅयल हेतु शासन के आदेषानुसार चयन समिति का गठन किया गया था, जिसमें कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में श्री षिवकुमार बनर्जी संयुक्त कलेक्टर सूरजपुर, संचालनालय रायपुर के प्रतिनिधि श्री ओ.पी.शर्मा संयुक्त संचालक सरगुजा, श्री मर्कोस कुजूर प्रभारी खेल अधिकारी बलरामपुर, जिला षिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि श्री षिवभजन सिंह जिला क्रिडा अधिकारी सूरजपुर, प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन तथा संबंधित खेल के विषेषज्ञ के रूप में श्री सोमेष लामा, एथलेटिक्स, श्री उमेष तिर्की, हाॅकी व श्री राहुल सोनकर तीरंदाजी की उपस्थिति में चयन ट्राॅयल संपन्न किया गया। आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन में रामश्रृंगार यादव, संजय त्रिपाठी, सीमांचल त्रिपाठी, दीपक पटेल, रामबहादुर यादव, नेपाल साहू, राजीव लोचन मिश्रा, धनेष्वर यादव, लालजी साहू, सुनील तिर्की, श्रीमती कौषल्या सिंह, अषोक गुप्ता, मनमोहन प्रसाद, सुश्री समीरा केरकेट्टा, ओमप्रकाष वर्मा, प्रेमसिंधु मिश्रा, इसहाक तिर्की, दया सिंह उइके, विक्रम उस्मानिया, अर्जुन कुमार तिवारी, श्रीमती सेलीना टोप्पो, प्रदीप मरावी, सुभाष राजवाडे, राजलाल प्रजापति, मोतीलाल सिंह, संतोष पैकरा, नन्दे कुमार, सत्यदेव मरकाम, सहदेव राम रवि, राम यादव, संजय यादव, जी.पी.गेंदले, बेलभद्र देवांगन, अनुराघवेन्द्र सिंह बघेल, भागीरथी साहू, दिनेष साहू, पंकज डोंगरे, जनक दास, नरेष कुषवाहा तथा जिले के विभिन्न विभागों का विषेष सहयोग रहा।
संभागीय ब्यूरो चीफ (सरगुजा संभाग):-
मोहन प्रताप सिंह, IBN24 न्यूज चैनल, छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश। 9098941446।
0 Comments