नर्मदा प्रकटोत्सव में पधारे लोकसभा सांसद अरुण साव मेले का लिया आनंद

 रिपोर्टर :रविराज रजक




भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत


, नर्मदा प्रकटोत्सव के अवसर पर बेलगहना नगर के ग्राम लहंगा भांठा में सांसद अरुण साव का आगमन हुआ। बेलगहना पहुंचते ही हुआ भव्य स्वागत किया गया।नर्मदा उद्गगम में जल ग्रहण कर श्री साव ने मां नर्मदा मन्दिर में दर्शन कर भव्य मेले का आनंद लिया सांसद साव ने मेला भ्रमण पश्चात रामायण मंच पर जा कर  रामचरित मानस का नमन वंदन कर लोगों से मुलाकात व संवाद करते हुए सांसद साव ने मंच पर उदबोधन दिया। 



 इस दौरान ग्राम पंचायत लूफा की ओर से अपने क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय की मांग रखी गई। इसी क्रम में ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्ववत बिलासपुर कटनी रेलमार्ग पर ट्रेनों के परिचालन व पूर्ववत ठहराव की मांग रखी। कृषको की  सुविधा हेतू भाजपा  ग्रामीण इकाई अध्यक्ष व कृषक राम प्रताप सिंह ने मण्डल अध्यक्ष राजेश कश्यप के माध्यम से जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित बेलगहना शाखा खोले जाने की  मांग रखि  तथा  मण्डल अध्यक्ष व समस्त कार्यकर्ताओं सहित बेलगहना के आसपास क्षेत्रों के पहुंचविहीन बस्ती कस्बों के लिए पुल पुलियों की मांग रखी।

     पबिया समाज के लोगों ने रखी अपनी जाति सम्बन्धी समस्या, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में हो कर भी पिछड़ा वर्ग  कहलाने को मजबूर है, पबिया जाति के लोगों नेअपनी समस्या से अवगत कराया सांसद साव ने पूरी निष्ठा के साथ सबकी समस्या समाधान का दिया आश्वासन ।  



         सांसद साव ने मंदिर परिसर में स्मृति स्वरूप पौधरोपण किया मेला आयोजन समिति के कार्यों की प्रशंसा की।कार्यक्रम के दौरान सांसद अरुण साव के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप, जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, विश्वनाथ पटेल, पीताम्बर कंवर, राजू सिंह राजपूत,नरेश कुमार बहेरमुड़ा,मजहर खान, प्रभात पाण्डेय, प्रदीप कश्यप, दशरथ सोनी, मुरलीधर चांडक, अशोक गुप्ता, मनोहर राज, निरंजन पैकरा, मनिता अंधियार सिंह भानु, सरपंच रेखा पोर्ते, तुलसीराम खुसरो, सतीश गुप्ता, सुमन्त जायसवाल, जी एन निषाद, विजय केशरवानी,निशांत सोनी, रुद्र अग्रवाल, नर्वदेश्वर पाण्डेय, दुर्गेश साहू, दीपक पाण्डे,ललित साहू, दिगम्बर रोहिणी, राजेश पाण्डे, रामसिंह पटेल, चंद्रदीप साहू, राम प्रताप सिंह व समस्त कार्यकताओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments