सामाजिक एकता को मजबूत करने की चाहत लिए प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.ललित मानिकपुरी जी का 14 फरवरी 2021को



 प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ललित कुमार मानिकपुरी का  दिनांक 14 फरवरी 2021 को कोरबा जिलांतर्गत विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा के गांव कोरबी सिंधिया शुभागमन हुआ,जहां ग्राम के सामाजिक युवाओं ने  युवा नेता प्रकाश महंत के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष की अगवानी कर उनका भव्य स्वागत किया,




 स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से प्रकाश महंत,प्रमोद दास  दीवान,अजय महंत,संतोष दास महंत देव दास महंत,भारत दास महंत,द्वारिका दास महंत,सूरज महंत,संतोष दास महंत,आदि शामिल थे,स्वागत पश्चात डॉ, ललित मानिकपुरी ने क्षेत्र के लोकप्रिय सामाजिक वरिष्ठ श्री चरण दास महंत जी के  निवास पहुंचकर कोरबा जिला मीडिया रिपोर्टर पुत्र श्री गणेश दास महंत एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी (रानू ) की लाडली नन्हीं बिटिया वेदिका उर्फ मीठी के छटठी के शुभावसर पर उन्हें  स्नेहिल चुम्मा प्यार देकर उनके सुखद,सुमंगल,खुशहाल,यशस्वी जीवन की सदगुरु कबीर साहेब से प्रार्थना की!? विदित हो कि,'उक्त दिवस पर उनके नव निर्मित गृह  का भी गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित था जिसके लिए महंत परिवार ने संयुक्त रुप से सात्विक यज्ञ चौका का कार्यक्रम भी रखा था।



 जहां प्रदेशाध्यक्ष ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर अतिथि के रूप में बड़ी संख्या में पहुंचे संत महंत दीवान के साथ  सामाजिक जनों यथा श्री फिरत  दास महंत,(समाचार प्रतिनिधि एवं मीडिया रिपोर्टर) श्री लगन दास महंत नरई बोध,श्री द्वारिका दास महंत आदि से सुखद वार्तालाप कर मानिकपुरी पनिका समाज में परस्पर प्रेम,सद्भाव समता,एकता की भावना लिए संगठनात्मक शक्ति को मजबूत करने का आत्मीय उद्बोधन दिया! चौका कार्यक्रम को कुटेसर नगोई से पहुंचे महंत श्री अहिबरन दास जी व उनके दीवान जी ने संपन्न किया, जिनके हाथों चौका आरती का पान प्रसाद वितरण हुआ,तदोपरांत आगंतुक अतिथियों ने सुरुचिकर भोजन  का आनंद लिया! इस तरह महंत परिवार का स्नेहिल कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ!

 साभार/ प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़

Post a Comment

0 Comments