सराईपाली ओपन कोल माइंस में कोयला उत्खनन मामला SECL को नही करने देंगे मनमानी ....मोहित केरकेट्टा विधायक पाली तानाखार

                         

            

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियो को कार्यक्रम से दूर रखने पर भड़के विधायक


लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस पर जिस तरह से secl प्रबंधन ने अपने आकाओं को खुश करने, वाहवाही लूटने के लिए खदान से कोयला उत्खनन कार्य का गुपचुप तरीके से उद्घाटन किया है।ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम से दूर रख जनतंत्र का मख़ौल उड़ाया है वह निदनीय है और एसईसीएल की मनमानी को दर्शाता है।



क्षेत्रीय विधायक मोहित लाल केरकेट्टा ने उक्त आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि ग्रामीणों की मांग और समस्या को निराकृत किए बगैर खदान किसी भी सूरत में खुलने नहीं देंगे।ऐसा लगता है कि एसईसीएल के अधिकारी खदान नहीं खोलने देना चाहते हैं क्योंकि वह ग्रामीणों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं । खदान की प्रक्रिया विगत दो दशक से चल रही है और आज पर्यंत ग्रामीणों की समस्याएं पूर्व की तरह यथावत है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार अपनी बात रखी ।लेकिन अधिकारीयो ने हमेशा गुमराह किया और  समस्या को अभी तक निराकृत नहीं कर पाए हैं।अभी भी जब उनके सीएमडी प्रवास पर आए तो आम लोगों को मिलने नहीं दिया गया। जबकि वह चाहते तो महज कुछ मिनट के लिए उनको बात रखने का मौका दे सकते थे। जिसमें ग्रामीणों को भी लगता की उनकी बात सुनी जा रही है।secl ने खदान शुरू करने की प्रक्रिया में अब तक पारदर्शिता नहीं बरती है। ऐसे में खदान में उत्तखन्न का मार्ग कैसे प्रशस्त हो सकेगा। मैं ग्रामीणों के साथ हूं और एसईसीएल को यह बात जान लेना चाहिए कि जब तक ग्रामीणों की माँग पूरी नही होती वो उत्पादन या उत्खनन की सोचे भी नही।यदि जबरदस्ती किया जाएगा तो आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जवाबदारी secl प्रबंधन की होगी।

Post a Comment

0 Comments