आदिवासी सेवा सहकारी समिति जटगा प्रबंधक के लापरवाही से दर्जनों किसान नही बेच पाए धान...शिकायत को लेकर पहुंचे SDM कार्यालय पोंडीउपरोड़ा।


@ ग्राम पंचायत अमझर के किसानों को जटगा के धान खरीदी प्रबंधक ने महीनो से टोकन देने के नाम से गुमराह करता रहा धान खरीदी की आखिरी दिन कह दिया, टाइम खत्म हो गया,

@किसान पहुंचे तहसीलदार व एसडीएम कार्यालय किंतु नहीं हुई मुलाकात... निराश होकर बैरंग लौटे किसान घर।


  कटघोरा(IBN24NEWS) : कोरबा जिला के विकासखंड पोड़ीउपरोडा अंतर्गत ग्राम पंचायत जटगा में आदिवासी सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र संचालित है। जिसमें दर्जनों ग्राम के किसानो की धन खरीदी की जाती है, जबकी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रदत जांच प्रतिवेदन उत्पादन प्रमाण पत्र किसानों को दी गई थी, कृषक हीरा सिंह, घासी सिंह, मनरूप सिंह, धिरपालसिंह, श्रीपाल सिंह, कृपाल सिंह, आनंद सिह, ज्योति कुवर, स्वरूप सिह इन किसानों द्वारा लगातार धान खरीदी अवधि के बीच दर्जनों बार खरीदी केंद्र का चक्कर काटते रहे, किंतु जटगा धान खरीदी प्रभारी नारायण सिंह मरकाम के द्वारा आजकल टोकन देने के नाम पर गुमराह कर शासन के जन कल्याणकारी योजना, धान विक्रय से वंचित कर दिया, उसी के शिकायत को लेकर अमझर व आसपास के दर्जनों किसानों ने एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय  पोंडीउपरोड़ा शिकायत को लेकर पहुंचे थे । किंतु अधिकारियों के छेत्रिय दौरा होने के कारण पीड़ित किसानों की मुलाकात नहीं हो पाई, जिसके कारण किसानों को निराश होकर बैरंग घर वापस लौटना पड़ा, किसानों ने मांग की है कि उस धोखेबाज प्रबंधक नारायण सिंह मरकाम पर उचित कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की है इस प्रकार से शासन प्रशासन की जनहित योजनाओं  को मज़ाक बना रहे जिम्मेदार अधिकारी प्रबंधक की लापरवाही की शिकायत के बाद इस पर कार्यवाही होता है या मामले को जाँच में लेकर रफादफा करती है यह देखने वाली बात है,फिलहाल किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है,


 

Post a Comment

0 Comments