घटिया निर्माण की दुर्गति.....!गुणवत्ता को ताक पर रखकर मुख्यमार्ग के दोनों ओर बनाया गया नाली तीन माह में ही लगा टूटने- फूटने, लोक निर्माण विभाग के देखरेख में कराया गया कार्य





 

कोरबा/पाली:- पाली नगर से होकर गुजरी कटघोरा- बिलासपुर मुख्यमार्ग के किनारे दोनों ओर लगभग दो किलोमीटर तक नाली का निर्माण लोक निर्माण विभाग के देखरेख में ठेकेदार द्वारा कराया गया है।ताक पर रखकर कराए गए जिस कार्य की महज तीन माह में ही पोल खुलने के साथ दुर्गति भी होनी प्रारंभ हो गई है।जहां ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराए जाने के परिणामस्वरूप नाली का कांक्रीट धसने के साथ जगह- जगह से टूटने- फूटने लगा है।लोनिवि. के उप अभियंता एस के पात्रे के देखरेख में ठेकेदार द्वारा कराए गए लाखों के इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता को हाशिये पर रख दिया गया फलस्वरूप यह कार्य मिलीभगत की भेंट चढ़ गई।


बता दें कि बारिश के दिनों में नगर के भीतर के सड़क को जर्जर होने से बचाने इसके दोनों ओर नाली का निर्माण कराया गया है जिससे कि बरसात में पानी निकासी की समस्या उत्पन्न ना हो जहाँ लाखों की लागत से ठेकेदार द्वारा बनाए गए नाली में जमकर अनियमितता बरती गई।नाली निर्माण कार्य के दौरान जिसकी शिकायत पूर्व में स्थानीय नगर के लोगों द्वारा कलेक्टर से की गई थी जिस पर लोनिवि. के एसडीओ को मौके पर भेजा गया था जहाँ कार्य का देखरेख करने वाले उपअभियंता एस के पात्रे के साथ ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए घटिया निर्माण को तोड़वाकर पुनः गुणवत्तापरख कार्य कराने के सख्त हिदायत दिए गए थे किंतु उपअभियंता व ठेकेदार के कानों में जूं तक नही रेंगी तथा भैंस के आगे बिन बजाए- भैंस खड़ी पोगराए की तर्ज पर शासन से निर्धारित मापदंड को दरकिनार कर जमकर मनमानी करते हुए नाली निर्माण की आड़ में जेबें भरने का कार्य किया गया।जिसकी परिणीति निर्माण के तीन माह में ही देखने को मिल रही है।जिला प्रशासन द्वारा क्या अब सम्बंधित ठेकेदार व घटिया निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने वाले उपअभियंता पर किसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी या फिर जनता का पैसा यूं ही भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़कर रह गया...?

Post a Comment

0 Comments