पाली(IBN-24NEWS):ज्ञात हो कि बिलासपुर से कटघोरा तक बनने वाली नेशनल हाईवे १३० फोरलेन सड़क के निर्माण का कार्य जोर शोर से प्रगति पर है इस बीच ग्राम कुटेलामुड़ा में सड़क बनने को लेकर जो जमीन राजस्व विभाग द्वारा अधिग्रहित की गई है उसमें स्थानीय किसानों ने पटवारी और रजिस्ट्रार पर फर्जिवाड़ा का आरोप लगाया था यहां के अधिग्रहित किसान असफाक अली,प्रकाश बंजारे ,महिपाल कंवर,सय्यद युनुश अली तथा अन्य किसानों ने पटवारी हातिम खान पर आरोप लगाया था तथा कुटेला मुड़ा निवासी रामकुमारी ने बताया कि पटवारी हातिम खान ने उन्हें धोखे में रखकर उसकी हक भुमी स्वामित्व की भुमी जिसका ख.न.२६३/४रकबा ०.४०५ को छल पुर्वक श्रेया गर्ग व दिनेश गर्ग के नाम रजिस्ट्री कर दिया और हकदार को जो मुआवजा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाया है ।
बता दें कि राष्ट्रिय राजमार्ग द्वारा उक्त खसरा से ०.११३ जमीन अधिग्रहण को प्रकाशित किया गया परन्तु सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा लगभग ७० डिसमिल भुमी पर मिट्टी डाला गया है तथा उक्त खेत के वृक्षों को काट दिया गया ।शासन द्वारा २८ डिसमिल अधिग्रहण किया गया है जबकी सड़क निर्माण कर्ता द्वारा ७०डिसमिल भुमी पर अवैध निर्माण किया जा रहा है जबकी हमारी ४२ डिसमिल जमीन पर बिना मुआवजा दिए काम कराया जा रहा है यदि शासन द्वारा हमारी ४२ डिसमिल जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाता है तो हमारी जमीन को पहले की स्थिती में पुन: निर्माण कराए ।जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) से किया गया था ।
ज्ञात हो कि NH130 के कार्य अवधि के दौरान ग्राम कुटेला मुडा़ के कई किसानों की जमीन अधिग्रहण में फर्जिवाड़ा यहां के पटवारी द्वारा किया गया है गांव के किसान असफाक अली ने यह भी बताया कि पदस्थ हल्का के पटवारी हातिम खान ने जानबुझकर द्वेष भावना से गलत तरिके से भु- अर्जन पत्रक प्रस्तुत किया जो कि पुरी तरह से गलत है जिसकी जानकारी व शिकायत ग्रामीणों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा से किया था । अंतत: बिलासपुर कटघोरा मुख्य मार्ग पर बनने वाली सड़क NH130 में कुटेलामुडा़ के किसानों के साथ पटवारी हातिम खान के द्वारा किसानों की जमीन में किए फर्जीवाड़े के मामले मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा अभिषेक शर्मा द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर गंभीरता से जांच-पड़ताल कर संबंधित पटवारी हातिम खान को निलंबित कर दिया गया है ।
0 Comments