शासकीय कार्यक्रम में भाजपा विधायक श्री ननकीराम कंवर का आमंत्रण पत्र पर नाम नहीं होना निंदनीय:-राजेश यादव





कोरबा:  जिले में जिला प्रशासन के द्वारा प्रभारी मंत्री माननीय प्रेमसाय टेकाम जी के मुख्य अतिथ्य एवं माननीय जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में शासकीय कार्यक्रम किया जा रहा है । 



जिसमें कांग्रेस समर्थित कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर व तानाखार विधायक मोहित केरकेटा को आमंत्रित किया गया वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी समर्थित विधायक होने के नाते श्री ननकीराम कंवर जी  का नाम आमंत्रण पत्र मे नही लिखा जाना और इस शासकीय कार्यक्रम में विधायक श्री ननकीराम कंवर जी को आमंत्रित नहीं किया जाना  शासन में बैठे मंत्रियों को नजर नहीं आया  और साथ ही प्रशासन के अधिकारियों  ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया इसे हम लोकतंत्र की हत्या मानते है और इसका हम निंदा करते हैं।

       ननकीराम कँवर विधायक का नाम नही होने से भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश यादव व विधायक प्रतिनिधि अनिल  चौरसिया ने निंदा किया है।

Post a Comment

0 Comments