आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामानुजगंज इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप फीस की अवैध वसूली को वापस करने की मांग की।

 रामानुजगंज-जिला बलरामपुर।




 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामानुजगंज इकाई के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया तथा यह मांग किया गया की जिले में कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण संस्थान बंद रहे इसे देखते हुए संयुक्त लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ के द्वारा निधि शुल्क तथा विकास प्रवेश शुल्क नहीं लेने का आदेश 2 सितंबर को जारी कर दिया गया था जिसके बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से शिक्षकों के द्वारा करोड़ों रुपए की वसूली छात्रों से की गई जिसे छात्रों को वापस नहीं किया गया है छात्र जब शिक्षक से अपने पैसे की मांग करते हैं तो गोलमोल जवाब देकर वापस भेज दिया जाता है जो अवैध फीस की वसूली हुई है उसे जल्द से जल्द वापस किया जाये। भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक उपेंद्र यादव ने बताया कि बीईओ के मिलीभगत से अवैध वसूली कर फीस को डकारने की कोशिश की जा रही है परंतु विद्यार्थी परिषद सभी छात्रों को आश्वस्त करना चाहती है कि छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देगी अगर 1 सप्ताह के अंदर फीस वापस नहीं होगी तो विद्यार्थी परिषद कलेक्ट्रेट का घेराव कर चरणबद्ध आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। नगर मंत्री आकाश तिवारी ने बताया कि पूर्व में भी हमारे संज्ञान में जब ये मामला आया तब भी जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करा कर मांग की गईं थीं की जल्द से जल्द छात्रों का पैसा वापस किया जाए।

ब्यूरो चीफ/-मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446

Post a Comment

0 Comments