छ.ग. शासन की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों की दी जा रही जानकारी
सूरजपुर/05 जनवरी 2021/-- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखण्डवार फोटो प्रदर्षनी का आयोजन किया जा रहा हैं। यह प्रदर्षनी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ ‘बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के‘ थीम पर आधारित है। इसी कड़ी में आज विकासखण्ड रामानुजनगर हाट-बाजार में एक दिवसीय विकास फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।
फोटो प्रदर्षनी में रामानुजनगर के ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्र व गांव में रहने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में ग्रामीण-युवाओं ने पहुंचकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा इस प्रदर्शनी में जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पुस्तकों, पाम्पलेट का जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को वितरित किया गया।
ज्ञात हो कि प्रदर्शनी के माध्यम से शासन के दो वर्ष के कार्यो एवं उपलब्धियों को फोटो प्रदर्षनी के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा हैं। इस विकास फोटो प्रदर्शनी का ग्रामीण और युवाओं ने अधिक संख्या में आकर अवलोकन किया। प्रेमनगर के हाट बाजार में लगाए गए विकास फोटो प्रदर्शनी में छत्तीगसढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों राम वन गमन, गढ़ कलेवा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, 23 नये तहसीलों का गठन, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदुपत्ता संग्रहण, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मंख्यमंत्री हाट बजार क्लिनीक योजना, सर्वभौम पीडीएस योजना, किसानों को धान का दो हजार पांच सौ रूपए प्रति क्विंटल भुगतान, लाॅकडाऊन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजनाओं और उससे राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी और लोगों को इन योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया।
ब्यूरो चीफ/-- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446
0 Comments