मुंगेली - मुंगेली के लोरमी में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।वैसे तो पूरा देश खेल प्रेमियों से भरा पड़ा है ।देश की सरोमान्य आधार पर कबड्डी राष्ट्रीय खेल में शुमार है परंतु भारत देश की झुकाव क्रिकेट की तरफ बढ़ चढ़ कर देखा जा रहा है।यही वजह है कि हर साल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।इस टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार सागर सिंह बैस के द्वारा 51000 रु दिया जाएगा।
दूसरा पुररस्कार 31000 रु स्व, मुनिराम साहू के द्वारा और विशेष सहयोग श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला ,मैन ऑफ द सीरीज अंकित दुबे के द्वारा दिया जाएगा ।वही ऑरेंज कप विजेता को 2100 रु विश्वास दुबे की तरफ से वही पर्पल कप 2100 रु प्रकाश वैष्णव के द्वारा दिया जाएगा ।
0 Comments