एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की मालवाहक गाड़ियां नियमों को ताक पर रखकर चल रही है रोड पर प्रबंधन और प्रशासन नहीं कर रही है कोई कार्रवाई








एसईसीएल भटगांव की कोयला खदानों से कोयला का परिवहन सुरक्षा नियमों को ताक पर रख कर किया जा रहा है क्योंकि कोयला खदानों से सीएचपी भटगांव तक कोयला पहुंचाने में लगी परिवहन की गाड़ियों में आधे से अधिक गाड़ियों पर न तिरपाल ढके होते है, न रेडियम चिपका होता है और न इन गाड़ियों में नंबर प्लेट होता है जिसमे गाड़ियों का नंबर लिखा हो। कोयले का कण सडक़ पर उड़ रहा है जिससे एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में छोटे गाड़ियों और आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


सूरजपुर/भटगांव-- एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में इन दिनों रोड पर आम नागरिकों का चलना दूभर हो गया है। एसईसीएल क्षेत्र के रोड़ों पर लगातार रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं और किसी ना किसी व्यक्ति की मौत हो रही है फिर भी एसईसीएल प्रबंधन, सुरक्षा प्रभारियों और जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन का नजर इस ओर नहीं जा रहा है जो बैठक कर ट्रांसपोर्टर और कंपनियो को दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त दिशा निर्देश दे सकें जो सडक़ पर उडऩे वाली कोयले के कण की रोकथाम को लेकर कोल ट्रांसपोर्टर और कंपनियां लापरवाही कर रही है। खदान से कोयला परिवहन बिना ढके किया जा रहा है। खासकर कोयला खदानों के आसपास स्थित कोलवॉशरी तक माल ले जाने वाले ट्रांसपोर्टर नियमों की अनदेखी करते हैं। एसईसीएल के अफसर भी नियम का पालन कराने में रूचि नहीं ले रहे हैं।




एस. ई. सी. एल. भटगांव एरिया में लगभग आधे दर्जन से अधिक कोयला खदान और ओपनकास्ट की खदानें है जो संचालित हो रही है। कोयला खदानों में डंपर, हाइवा और ट्रेलर जो कोयला लोड कर सीएचपी भटगांव तक कोयला पहुंचाने के लिए रोड पर हजारों की संख्या में दौड़ रही हैं। कोयला परिवहन में लगे आधे से अधिक गाड़ियों पर गाड़ी का नंबर प्लेट ही नहीं है जिसमें नंबर लिखा हो, गाड़ियों पर रेडियम ही नही चिपका है और ना त्रिपाल बंधा हुआ है होता है जिससे लगातार क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही हैं और क्षेत्र की जनता रोजाना अपनी जान गवाने पर मजबूर हो रही है।


लगातार हो रहे हादसों के बाद यह बात सामने आई है कि पुराने डंपर, हाइवा और ट्रेलरों के रखरखाव में अनदेखी के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाएं के रोकथाम मैं ना एसईसीएल के उच्च अधिकारी और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ध्यान दे रही है क्योंकि एसईसीएल के उच्च अधिकारी और पुलिस प्रशासन चाह ले तो बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां बिना रेडियम चिपके और बिना त्रिपाल के कोयला लोड कर कंडम-अनफिट गाड़ियां रोड पर कैसे चल सकती है। गाड़ियों में रेडियम और  इंडिकेटर न होने से ज्यादातर दुर्घटना हो रही है लेकिन एसीसीएल प्रबंधन और प्रशासन को भटगांव क्षेत्र की जनता की कोई चिंता ही नहीं है कि यह लोग कैसे अपने जीवन चर्या के लिए रोड पर आवा-गवन करते है।



ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446 

Post a Comment

0 Comments