पाली/कोरबा (IBN24NEWS) / मां महामाया मंदिर प्रांगड़, पाली में आज 30 जनवरी को झेरिया नामा कुंभकार समाज रतनपुर राज के वर्किंग कमेटी की वार्षिक बैठक संपन्न हुई जिसमे युवक युवती परिचय सम्मेलन, सामाजिक समस्याओं को आपसी विचार विमर्श द्वारा सुलझाने के साथ सामाजिक आय व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा( बंटू) ने पाली मे बैठक आयोजित करने पर कुंभकार समाज का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन करते हुए उनके द्वारा आपसी विचार विमर्श द्वारा सामाजिक समस्याओ को सुलझाने की भूरी भूरी प्रशंसा की ।साथ ही उन्हें आगे भी संगठित रहते हुए ऐसे ही कार्यक्रम करते रहने एवं सामाजिक के साथ प्रदेश मे अपनी एक अलग राजनीतिक पहचान बनाने की भी सलाह दी।
सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नवीन सिंह एवं भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत पार्षद मुकेश अग्रवाल दीपक जायसवाल बबलू पटेल सावित्री श्रीवास भी उपस्थित थे
0 Comments