कलेक्टर द्वारा जेमरा में लगाई गई जन चौपाल में ग्रामीणों ने एक डिप्टी रेंजर के खिलाफ की दर्जन भर से अधिक शिकायतें, दिए गए कार्यवाही के निर्देश



 जिले के मुखिया की त्वरित कार्यवाही को देखकर ग्रामीण जनता ने खूब सराहा !




कोरबा/पाली:-ऐसी हो हमारी जिले की मुखिया.....!ग्रामीण जनता ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के कार्यों को तब सराहा जब वे पाली ब्लाक के दूरस्थ एवं बीहड़ वनांचल वाले ग्राम पंचायत जेमरा में बीते शनिवार 31 जनवरी को जन चौपाल के माध्यम से इस ग्राम की जनता के समस्याओं को सुन त्वरित निराकरण में मशगूल थी।कलेक्टर श्रीमती कौशल दोपहर में जेमरा पहुँची जहाँ पंचायत कार्यालय भवन के सामने कैम्प लगाकर जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार के साथ वहाँ उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू हुई और उनकी समस्याओं को सुन त्वरित कार्यवाही को लेकर एक्शन मुड़ में दिखी तथा लोगों से सीधे बातचीत के तहत सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर जनपद पंचायत के एक करारोपण अधिकारी व शिक्षा विभाग के दो शिक्षाकर्मी सहित तीन को निलंबित एवं महिला बाल विकास की एक सेक्टर सुपरवाइजर का एक वेतन वृद्धि रोकने निर्देश दिए साथ ही सीईओ, बीईओ के कार्यों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।इस दौरान मौके पे उपस्थित ब्लाक अधिकारियों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी तो कर्मचारियों की घिग्घी बंध गई थी।इस दौरान जेमरा सर्किल के डिप्टी रेंजर गिरधारीलाल यादव के क्रियाकलापों के खिलाफ दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायतपत्र सौंपा जिसमे पौधा ढुलाई कार्य का शासन से निर्धारित दर से कम भुगतान, जंगल को आग से बचाव करने वाले ग्रामीणों का भुगतान ना किया जाना, ग्रामीणों से अक्सर दुर्व्यवहार एवं भयादोहन करने जैसे शिकायते दी गई जहाँ कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों का भुगतान करा उक्त डिप्टी रेंजर पर कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि डिप्टी रेंजर श्री यादव के द्वारा अपने कार्यों में मनमानी एवं भुगतान में गड़बड़ी किये जाने को लेकर पूर्व में भी अनेक लिखित शिकायते वन विभाग में दी गई है जिस पर आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नही होने से डिप्टी रेंजर के हौसले काफी बुलंद है तथा मनमानी चरम पर है।



5 वर्षीय भूमिका की अंग्रेजी वर्णमाला और गिनतियां सुन कलेक्टर हुई गदगद:- जेमरा स्थित जन चौपाल में कलेक्टर श्रीमती कौशल ग्रामीणों से कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी पूछा।इस दौरान बच्चों से भी पढ़ाई- लिखाई के बारे में जानकारी चाहने पर पांच साल की भूमिका ने कलेक्टर को अंग्रेजी की वर्णमाला A, B, C, D और गणित में गिनतियां सुनाई जिसे सुनकर श्रीमती कौशल गदगद हो गई और भूमिका को बिस्किट व केले देकर प्रोत्साहित करते हुए सभी से तालियां बजवाकर उसका उत्साहवर्धन भी किया।कलेक्टर ने जब भूमिका से उसे पढ़ाने वाले शिक्षक का नाम पूछा तो भूमिका ने मिथिलेश कुमारी का नाम बताया जो कोरोना काल में स्कूल बंद के दौरान मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराती रही है।मिथिलेश के बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के काम से खुश होकर कलेक्टर ने उसकी प्रशंसा की और उपस्थित ग्रामीणों से ताली बजवाकर उसका उत्साह वर्धन किया तथा अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति करने के निर्देश दिये।

Post a Comment

0 Comments