संवाददाता:- महेन्द्र कुमार सिदार
छाल क्षेत्र के युवाओं ने निकाली विशाल तिरंगा रैली
हमारे क्षेत्र में युवाओं की कमी नहीं बस उन्हें सही दिशा देने की है-: नवल राठिया
संपूर्ण भारत में आज तिरंगे की शान ही निराली है। हर किसी के हृदय में देशभक्ति की भावनायें हिलोरे ले रही हैं। देशप्रेम की लहरों से अभिभूत कर देने वाला ऐसा ही पल छाल क्षेत्र के युवाओं में देखा गया।
आपको बतादे कि आज 72 वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर छाल क्षेत्र के युवाओं द्वारा विशाल तिरंगा रैली निकाली गई जो कि चंद्रशेखरपुर से शुरू होकर चंद्रशेखरपुर से छाल, नवापारा, एसईसीएल कालोनी होते हुए, बोजिया, बाँधापाली से खेदापाली होकर वापस चन्द्रशेखरपुर आकर बाईक रैली का समापन किया गया। धर्मजयगढ़ जनपद क्षेत्र अंतर्गत यह तिरंगा बाईक रैली पहला रैली था जोकि इसमें भारी संख्याओ में युवा वर्ग के लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के दौरान इन मार्गो में दूर दूर तक बाईक में बैठे लोग व तिरंगा बड़े ही शान से लहराता नजर आ रहा था। रैली के शुरुवात में डीजे से देशभक्ति के गानो और भारतमाता के जयकारों से रैली के लोगो मे काफी जोश दिखाई दे रहा था। मुख्यरूप से रैली में नवल राठिया, संजय राठिया,नीरज उपाध्याय, नसीब खान, पंकज चौहान, पंकज सूर्यवंशी, आस पास के गांव से आये ग्रामीण शामिल थे।
राजनीति गलियारों में शुर्खियों का आलम ये है कि नवल राठिया युवाओं की पहली पसंद और क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय युवा नेता के रूप में उभरे हैं। और अपने इस काफिले ने यह भी साबित कर दिया है कि नवल राठिया अब पहले से और भी ज्यादा मजबूत हो गए हैं। और कहा कि अपने आने वाले समय मे एक बड़ी रणनीति के तहत आगे भी ऐसे कार्यक्रम करेंगे। और युवाओं के मुख्य मांग रोजगार के लिए बड़ा प्रदर्शन करेंगे।छाल क्षेत्र के युवा नेता नवल राठिया को राजनैतिक भविष्य के लिए एक और उपलब्धि मिल गई और छाल क्षेत्र को एक शिक्षित आदिवाशी और नया युवा चेहरा मिल गया।अपने छात्र जीवन से ही सक्रिय आदिवाशी युवा नेता नवल राठिया आज किसी पहचान का मोहताज नहीं। अपने मेहनत के बलबूते नवल ने अपनी अलग पहचान बनाई है जो आने वाले समय मे क्षेत्र के युवाओं का नेतृत्व करेंगे। और नवल राठिया ने छाल ही नही पूरे रायगढ़ जिले के युवाओं के हक के लिए खुद को झोंक देने की बात कही।
0 Comments