शा. महा. बिश्रामपुर के स्वयंसेवक विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर कोविड-19 से बचने के उपाय बताकर ग्रामीणों को कर रहे जागरूक।




सूरजपुर/11 जनवरी 2021/ यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा प्रायोजित ब्लू ब्रिगेड कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर के स्वयंसेवक निरंतर विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर गांव की जनता को कोविड-19 से बचने के उपाय बताकर जागरूक किया जा रहा है। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डीपी कोरी ने बताया की सूरजपुर जिला के अंतर्गत ग्राम गोरखनाथपुर डेडरी, हर्रा टिकरा काशापारा कोरिया ,सपकरा ,केशवनगर, गिरवरगंज तथा तिलाईकछार में स्वयंसेवक लगातार निर्भय होकर गांव के लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

 


ग्राम के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को पोषण आहार, टीकाकरण में सहयोग कर रहे हैं। नुक्कड़ एवं गीत कविता के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। विगत दिनों ग्राम तेलाईकछार में ग्राम के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच सचिव और मितानिन का भी सहयोग मिला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वयंसेवक कुमारी गौरी राजवाड़े, सुषमा गुप्ता, गायत्री शीला, मीणा चेतन, लीलावती, आरती, मनोज, आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।


ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446

Post a Comment

0 Comments