सक्ती- नगर के सबसे व्यस्तम जगहो मे से एक जवाहर लाल नेहरू कालेज के सामने सट्टा खेलाते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ा , मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली की कालेज के पास यशवंत देवांगन पिता बनवारी लाल देवांगन द्वारा पैसे की दांव लगवाकर हार जीत नामक जुआ खेलवा रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा आरक्षक क्र. 355,856 द्वारा मौके पर पहुंचा गया , पुलिस को आता देखकर खेलने वाले भाग निकले तथा खेलाने वाला यशवंत देवांगन को पुलिस द्वारा पकड़ा गया जिसके पास से नगदी रकम 750 रूपये तथा एक सफेद कागज मे सट्टा-पट्टी लिखा हुआ जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूध्द कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक जुआ अधिनियम ,1867 की धारा 4(क) के तहत कार्यवाही की गई ।
0 Comments