झोलाछाप डॉक्टरों पर जिम्मेदार अधिकारी नहीं लगा पा रहे है लगाम लोगो की जान के साथ हो रहा है खिलवाड़




ई के मुख्य चौक पर नवीन  चौहान कई सालों से चला रहे हैं बीमारी फैलाने की दुकानदारी





जांजगीर चांपा:-  लापरवाही  की दुकानदारी भी ऐसी कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा   भोले भाले ग्रामीण लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है दरसअल पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा तहसील अन्तर्गत ग्राम छपोरा का है जहां पर  नवीन चौहान के द्वारा छोटे से अंधेरे कमरे में इलाज के नाम पर लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आपको बता दे की  जिस कमरे में इलाज करते है उस कमरे में साफ सफाई का भी कोई  ध्यान नहीं है और इस  कोरोण काल में लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है  नवीन चौहान द्वारा पैसे कमाने के लिए एक ही इंजेकशन निडिल सीरीज में काई लोगो को इंजेकशन लगाया जा रहा है जो लोगो के स्वस्थ और उनके भरोसे पर चाबुक चलना है वहीं इस झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा शसान  प्रशासन के नियमो को दरकिनार कर   लोगो के जान से खेल कर पैसे कमा रहे है  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में नर्सिंग होम एक्ट लागू लिए लभग  7 साल से भी अधिक हो चुका  हैं मगर झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान हर गली मोहल्ले में आपको देखने को मिल जाएंगे हाल ही में जिले के हसौद में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के चलते एक महिला की मौत का मामला सामने आया था जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर को जेल भेज दिया गया मगर वही सोचने वाली बात यह है कि आखिर कब तक *जिम्मेदार अधिकारियों* की  लापरवाही की वजह से भोले-भाले ग्रामीणों के जान  के साथ खिलवाड़ होता रहेगा  आखिर स्वास्थ्य विभाग के  जिम्मेदार अधिकारी किसी के जान जाने का इंतजार कर रहे है जिसके बाद वे इस तरह के लापरवाह झोलाछाप डॉक्टरों के दुकान को सील  करेंगे 


  आपको बता दे की ये डॉक्टर न सिर्फ बड़ों का इलाज करते है बल्कि ये खुद को शिशु रोग विशेषज्ञ बताते हैं और बवासीर जैसे घातक बीमारियों का भी इलाज कर देते है और इन सब दुकानदारी का पर स्वास्थ्य विभाग का लंबे समय से एक भी बार गाज न  गीरन यह स्वास्थ विभाग पर सवालिया निशान है


 वही आखिर काई सालो से चल रहे अवैध क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आखिर कब तक शिल किया जाता है और नवीन चौहान के ऊपर कब गाज गिरता है यहा देखने वाली बात होगी

Post a Comment

0 Comments