शिव की पावन नगरी तुर्रीधाम में कुंवर धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया भुमिपुजन




      सक्ति राजमहल व वार्ड नंबर 3 राजापारा की पार्षद राजकुमारी सिधेश्वरी सिंह व कुंवर धर्मेंद्र सिंह द्वारा शिव की पावन नगरी तुर्रीधाम में श्री बाँके बिहारी मंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन। जहाँ श्रीमद्भागवत महापुराण महायज्ञ अनुष्ठान में शामिल हुए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गवेल भी उपस्थित रहे इस दौरान कुवर धर्मेंद्र सिंह के कर कमलों से तुर्रीधाम में बनने वाली बांके बिहारी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी संपन्न हुआ भूमि पूजन आचार्य राजेश शर्मा ने संपन्न कराई इस अवसर पर राजकुमारी सिद्धेश्वरी सिंह ने उपस्थित भक्त जनों को नववर्ष की बधाई देते हुए मंगल कामना किया धर्मेंद्र सिंह ने इस मौके पर तुर्री धाम की पावन धरा की महिमा का बखान करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही  जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल इस मौके पर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। तथा भागवत कथा का आंनद लिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गेल ने भी लोगों को बधाई देते हुए। सब की कुशलता की मंगल कामना की इस मौके पर कुवर धर्मेन्द्र सिंह के साथ सक्ति वार्ड नंबर 3 राजापारा की पार्षद राजकुमारी सिद्धेश्वरी सिंह, पुष्पेंद्र चंद्रा, सुरेश जयसवाल, रोहित दोहरे, तुलेस जयसवाल, अमलडीहा सरपंच पुष्पेंद्र देव सिंह, गरगोढ़ी सरपंच बसंत कुमार गोड़, के साथ साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments