सद् भाव पत्रकार संघ छ. ग. पोड़ी उपरोडा कटघोरा ब्लाक इकाई के द्वारा नवप्रभार अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय कुमार मरकाम जी का स्वागत



कोरबा/पोड़ी उपरोडा:-आज दिनाक 18-01-2021को डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार मरकाम पोड़ी उपरोडा के अनुविभागीय अधिकारी को सद् भाव पत्रकार संघ छ.ग. पोड़ी उपरोडा -कटघोरा ब्लाक इकाई के पदाधिकारी एवम सदस्यॊ द्वारा पुष्प् गुच्छ गुलदस्ता देकर भेंट किया गया, और नव वर्ष कि बधाई देने के साथ साथ पोड़ी उपरोडा के नव प्रभार अनुविभागीय अधिकारी के पद लेने कि बधाई देते हुये स्वागत किया गया, इस अवसर पर  सयुन्क्त ब्लाक इकाई अध्यक्ष फ़िरत दास महंत,उपाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, संरक्षक प्रियेश दिवान, सचिव यशपाल सिंह राज,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदेश्वर नायक,कोषाध्यक्ष हीरा दास महंत,अजय महंत, ग्यान दास, सुनिल दास,लौन्ग दास महंत, तखत राम,निलेश यादव, नरेश कुमार चौहान,कु.सपना, बहादुर हुसैन खान आदि उपस्थित थे|

Post a Comment

0 Comments