बलरामपुर (IBN-24NEWS)- जिले के वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत रजखेता वीट अंतर्गत बनने वाले रजखेता से कछिया पीएमजीएसवाई सड़क में वनों की क्षति का निरीक्षण के लिए पहुंचे ।
वनमंडलाधिकारी बलरामपुर लक्ष्मण सिंह जो सड़क निरीक्षण के दौरान जंगल से संग्रहित कर रहे वनोपज की जानकारी ली मोहलाइम पत्ता संग्रहण कर रहे ग्रामीणों से चर्चा की ग्रामीणों ने बताया कि कोच्चिया व अन्य ठेकेदार के द्वारा इनके द्वारा संग्रह किए गए वनोपज को क्रय किया जाता है जिस पर वन मंडला अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वन कर्मचारियों को तत्काल निर्देशित किया कि क्रय किए गए समस्त वनोपज को जप्त कर अंतर की राशि संग्रह करने वालों मजदूरों को वितरित कराएं साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार वनोपज क्रय के लिए बहुत प्रयासरत है ऐसे में कोच्चिया दलालों की सक्रियता बिल्कुल नहीं दिखनी चाहिए इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर अशोक तिवारी एवं संबंधित बीट के वनपाल, वनरक्षक उपस्थित रहे!
संवाददाता : धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी
0 Comments