कोरिया/- पंडोपारा के शांति नगर निवासी युवक दोस्तों से मिलने निकला रात 10 बजे के लगभग लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटा शनिवार सुबह महात्मा गांधी उद्यान के महुआ पेड़ में फांसी के फंदे पर उसका शव लटका हुआ मिला।
एसईसीएल उपक्षेत्र के पंडोपारा मेन चौक के समीप स्थित उद्यान परिसर के एक महुआ के पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ लोगों ने देखा जो युवक की पहचान पंडोपारा के शांतिनगर निवासी कामेश्वर राजवडे के रूप में हुई जहां क्षेत्र के लोगों ने परिजनों और पुलिस को इस घटना की सूचना दी और पुलिस के द्वारा प्रारंभिक पूछताछ कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया वही परिवार जनों ने प्रारंभिक जांच में पुलिस प्रशासन को बताया कि कामेश्वर राजवाड़े रात लगभग 10 बजे घर में अपनी बाइक खड़ी कर दोस्तों से मिल कर आता हूं ऐसा कहते हुए घर से निकला लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं आया।
ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446
0 Comments