सक्ती - नगर के समीपस्थ ग्राम जुड़गा मे विश्वा महिला स्व. सहायता समूह के नाम से सोसायटी संचालित है जहां राशनकार्ड हितग्राहीयों को चांवल , शक्कर वितरण किया जाता है जहां 3 जनवरी की रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा सोसायटी का ताला तोड़कर सोसायटी के अंदर रखे चांवल मे से 31 कट्टी चांवल को चोरी कर लिया गया मिली जानकारी के अनुसार विश्वा महिला स्व. सहायता समूह जांेगरा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती के आदेश से ग्राम जुड़गा मे दुकान का संचालन समिति के द्वारा 6 माह पूर्व मई 2020 से कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सोसायटी संचालित किया जा रहा है विगत दिसम्बर माह मे 373 कट्टा(183.52क्विंटल) चांवल वितरण हेतु सप्लाई किया गया था जिसके साथ दुकान मे 54 कट्टा चांवल पूर्व से बचा था जिससे कुल 427 कट्टा चांवल दुकान मे रखा हुआ था 3 जनवरी की रात्रि मे किसी अज्ञात चोर द्वारा सोसायटी के मेन गेट के ताला को तोड़कर सोसायटी के अंदर घुसकर 31 कट्टा चांवल चोरी कर ले गया वही 4 जनवरी को सुबह 8 बजे दुकान से चांवल चोरी होने की खबर मिलते ही समिति के लोग पहुंचे जिसमे 8 कट्टा चांवल दुकान के बाहर पड़ा हुआ था चोर द्वारा उसे वैसे ही छोड़ दिया गया था जिसमे गिनती करने पर पता चला कि 388 कट्टा चांवल दुकान अंदर एवं 8 कट्टा चांवल दुकान के बाहर था कुल 396 कट्टा चांवल सोसायटी परिसर मे रखा हुआ था एवं 31 कट्टा चांवल की चोरी हो गई इस घटना की सुचना समिति द्वारा डायल 112 मे दी गई थाना सक्ती द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ भा.दं.सं.1860 की धारा 380,457 के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लगी हुई है
0 Comments