चाकाबुड़ा:- बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम कसाइपाली में ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला विजयनगर वर्सेस ढेलवाडीह के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला में ढेलवाडीह ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और विजय नगर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।विजय नगर की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में आए ।
फाइनल मैच 15 ओवर का खेला गया। विजय नगर की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने आए विवेक और सुशील ने सधी हुई शुरुआत की 5 ओवरों में बिना विकेट खोए 76 रन बना लिए सुशील के रूप में पहला विकेट गिरा। विजयनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए और ढेलवाडीह को 176 रनों का लक्ष्य दिया। 176 रनों का लक्ष्य करना के लिए उतरी ढेलवाडीह की शुरुआत बहुत ही खराब रही। ढेलवाडीह की ओर से है रवि ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाएं। ढेलवाडीह की 12 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गयी। फाइनल मुकाबला विजय नगर की टीम ने 30 रनों से जीता ।फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच विवेक को (30 गेंद 89 रन) को दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज महाजन को दिया गया। विजेता टीम विजय नगर को मुख्य अतिथि श्रीमती शिव कला छत्रपाल सिंह कंवर जिला पंचायत कोरबा जी के द्वारा ₹20000 व शील्ड व विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता मुकेश कंवर जनपद पंचायत कटघोरा उपविजेता ढेलवाडीह को ₹10000 व कप प्रदान किया गया।फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्रीमतीशिव कला छत्रपाल सिंह कंवर जिला पंचायत कोरबा के रूप में उपस्थित थे । विशिष्ट अतिथि यों में श्री गोविंद सिंह कंवर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, श्री रूप सिंह विंध्यराज जनपद सदस्य, श्रीमती गीता नरेश कुमार सरपंच कसाई पाली श्री बलदेव राम कश्यप कसाइपाली, श्रीमती लता मुकेश कंवर अध्यक्ष जन पंचायत कटघोरा के रूप उपस्थित थे।श्रीमती शिव कला छत्रपाल सिंह कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है जो आजकल हर गांव गांव में हर प्रतियोगिता के रूप में खेला जा रहा है मुख्य अतिथिजी ने दोनों टीमों को फाइनल मैच की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
दी।
श्रीमती लता मुकेश कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रिकेट एक खेल भावना से खेला जाए क्रिकेट में तो हार जीत लगी रहती है। हारने वाले छोटे नहीं होते ना जीतने वाले बड़े नहीं होते खेल में खेल की भावना को देखी जाती है। विजयनगर और ढेलवाडीह की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी। फाइनल मैच के अंपायर विकास शर्मा छबि लाल यादव थे
संवाददाता : दिलीप कुमार नेताम की खास ख़बर
0 Comments