अगर कुछ करने का इरादा हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है
सुकमा जिले की तस्वीर हर इंसान के मन को झकझोर देती है
माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल और हम सब के प्रिय माननीय मंत्री श्री कवासी लखमा जी के अथक प्रयासों का ही नतीजा है जो आज लोगों के आँखों के सामने सुकमा अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना रहा है
इसी जज्बे के साथ आगे बढ़ते हुए हमारी कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लोगो हेतु विभिन्न योजनाएं चला रही हैं
नगर पालिका परिषद में हमारी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर किये गए कार्यों को जनता के सम्मुख रख रहे हैं
1. अधोसंरचना मद अंतर्गत - जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक सुकमा नगर के विभिन्न वार्डो में लागत राशि 162.85 लाख से 14 नग सी.सी. सड़क निर्माण एवं राशि 96.41 लाख से 11 नग आर.सी.सी. नाली निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 08 में राशि 8.00 लाख से लेम्स में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराया गया एवं वार्ड क्रमांक 03,14 में राशि 03.20 लाख से 02 नग नलकूप खनन कार्य कराया गया है | तथा राशि 70.00 लाख से सुकमा नगर में होने वाले आगजनी से निपटने हेतु 01 नग फायर ब्रिगेड, आवारा मवेशियों को पकड़ने हेतु 01 नग एनीमल केचर एवं स्ट्रीट लाइट के ख़राब होने की स्थिति में लाइट का मर्रम्मत कार्य हेतु 01 स्काई लिफ्ट वाहन क्रय किया गया है |
2. राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत - जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक सुकमा नगर के छोटे फुटकर व्यापारी को सु-व्यवस्थित रूप से दूकान लगाने के लिए राशि 51.06 लाख से बाज़ार निर्माण कार्य कराया जावेगा | तथा वार्ड क्रमांक 13 में राशि 55.68 लाख से भव्य सांस्कृतिक भवन का निर्माण कराया गया है जिसको आम जनता द्वारा विभिन्न कार्यक्रम हेतु उपयोग किया जा सकता है |
3. छ.ग. सरकार के महत्वपूर्ण योजना नरवा,गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के गरवा घटक अंतर्गत सुकमा नगर में आवारा घूम रहे मवेशियों को व्यवस्थित रखे जाने हेतु लागत राशि 19.11 लाख का गौठान निर्माण कराया गया है जिसमे मवेशियों के लिए चारा पानी की समुचित व्यवस्था की गई है|
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना से भी सुकमा नगर के पशुपालको को लाभ हो रहा है
अब तक 56 पशुपालको को 239000 रुपये का भुगतान किया जा चुका है , शहरी क्षेत्रों में इसका सीधा फायदा नज़र आने लगा है, सड़को पर घूमने वाले मवेशियों से होने वाले दुर्घटनाओं में कमी आयी है ,लोग अब अपने मवेशियों को घरों में रख कर उनका पालन पोषण कर रहे हैं,
गोधन न्याय योजना की जितनी तारीफ की जाए कम ही है
एक ओर खरीदे हुए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है जिससे हम जैविक खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं
दूसरी ओर गोबर से लकड़ी का निर्माण किया जा रहा है जिसका उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम लोग कदम बढ़ा रहे हैं।
माननीय मंत्री श्री कवासी लखमा जी एवं सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय कवासी हरीश जी के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि आज सुकमा की पहचान संवेदनशील क्षेत्र ना हो कर एक विकासशील जिले के रुप में हो रही है, नीति आयोग भी यहाँ के कार्यों की तारीफ कर चुका है,
4. नगर पालिका परिषद सुकमा स्वच्छता क्षेत्र में नित् नए आयाम गढ़ रहा है
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में इसकी रैंकिंग पूर्वी जोन में 115 थी जो कि 2020 में 30 रैंक आ गयी साथ ही खुले में शौच मुक्त odf++ की श्रेणी भी प्राप्त हो गयी
यह नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के लिए गौरव की बात है इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए नगर पालिका परिषद् सुकमा क्षेत्र अंतर्गत घरो से निकल रहे कचरे को वैज्ञानिक तरीके से निपटान हेतु राशि 7.98 लाख स्वीकृत किया गया है जिससे की वार्डो सफाई व्यवस्था को सु - व्यवस्थित किया जा सके |
5. माननीय मंत्री श्री कवासी लखमा जी ने बड़ा दिल रखते हुए नगर वासियों हेतु डी.एम.एफ. मद अंतर्गत विधायक निधि से नगर पालिका परिषद् सुकमा के वार्ड क्रमांक 13 में मुक्तिधाम निर्माण कार्य लागत राशि 50.00 लाख, अब्दुल कलम भवन में अहता निर्माण हेतु लागत राशि 8.00 लाख का स्वीकृति प्राप्त किया गया है | एवं वार्ड क्रमांक 02 में लागत राशि 5.00 लाख से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराया गया है | जिसके लिए हम नागरिको की ओर से हम सबके अपने प्यारे लखमा दादी को धन्यवाद देते हैं।
6. 14वे वित्त आयोग अंतर्गत - जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक सुकमा नगर के विभिन्न वार्डो में लागत राशि 122.80 लाख से 08 नग आर.सी.सी. रिटर्निंगवाल निर्माण कार्य कराया गया है तथा 01 नग जे.सी.बी. राशि 29.24 लाख, 21 नग हेंगिंग डस्टबीन राशि 04.83 लाख, 30 नग हाथ ठेला राशि 02.43 लाख का क्रय किया जाना प्रस्तावित है|
7. सौंदरीकरण कार्य अंतर्गत - नगर पालिका परिषद् सुकमा के मुख्य मार्ग गौरव पथ में फरी लाइट स्थापित किया गया जिससे की सुकमा नगर कलरफुल लाइट से जगमगा उठा | तथा सुकमा की सुन्दरता को बढ़ाने हेतु और भी कार्य किये गए जैसे - बुद्ध मूर्ति निर्माण, ईसा मसीह मूर्ति निर्माण किया गया एवं नगर के कई स्थानों में सुघ्घर सुकमा, संवारता सुकमा, हमर सुकमा , स्वच्छ सुकमा जैसे ग्लो साईंन बोर्ड स्थापित किया गया |
8. कई परिवार जो कि बिना छत के जीवन गुजार रही थी मोर जमीन मोर मकान योजनांतर्गत जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक 120 हितग्राहियों का आवास पूर्ण कराया जाकर राशि 271.20 लाख भुगतान किया गया तथा 103 नग आवास निर्माणाधीन है 52 हितग्राहियों का फार्म डी.पी.आर. तैयार किये जाने हेतु शासन को भेजा गया है एवं 91 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत कराये गए है |
9. राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक 10 हितग्राहियों को 20,000 रु. के मान से राशि 2.00 लाख की सहायता राशि प्रदान करते हुए योजना का लाभ दिया गया है |
10. जब कोई अपना गुजरता है तो उसकी कमी को पूरा नही किया जा सकता,
शासन की श्रद्धान्जली योजना अंतर्गत जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक कुल 51 हितग्राहियों को 2000 प्रति हितग्राहि के मान से कुल राशि 1.02 लाख प्रदान करते हुए योजना का लाभ दिया गया है
11. पेंशन योजना अंतर्गत जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक 23 पेंशनधारी को प्रति व्यक्ति प्रति माह 350 रु. के मान से कुल राशि 1,38,600 रु. प्रदान किया जाकर योजना का लाभ दिया गया है
12. छ.ग. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत 3090 गरीब परिवार के हितग्राहियों को नवीनीकरण एवं नया बी.पी.एल. राशन कार्ड एवं 811 हितग्राहियों को सामान्य श्रेणी के अंतर्गत नवीनीकरण एवं नया ए.पी.एल. राशन कार्ड प्रदाय किया गया |
13 भागीरथी नल जल योजना अंतर्गत जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक 30 गरीब परिवारों को नल कनेक्शन प्रदाय किया गया एवं 46 परिवार को सामान्य नल कनेक्शन प्रदाय किया जाकर पेयजल आपूर्ति कार्य किया जा रहा है |
14.जब
कोरोना रुपी महामारी का शिकंजा कसा तो जनमानस के अंदर
एक द्वंद था की इस महामारी से हम कैसे लड़ेंगे , ग्रामीण बहुल
इलाका होने के कारण यहां जागरुकता की कमी थी एवं लोगों को
इस महामारी के दुष्प्रभाव के बारे में समझाना भी इतना आसान नहीं था ।
जब समूचे देश में लॉकडाउन किया गया तो इस लॉकडाउन का अर्थ
सुकमा में कुछ अलग था । असंगिठत मजदूरों के सामनेएक संकट
का भाव था की अब उनका जीवनयापन तथा रोजमर्रा की जरूरते
कैसे पूरी होंगी। चुनौती बड़ी थी और इस चुनौती को स्वीकार करने वाले
हाथ गिनती के थे, मगर इस बात से सुकमा प्रशासन कतई नहीं
डगमगाया
सुकमा ने एक होकर इस चुनौती का सामना करने की ठानी
देश में फैले विश्वयापी महामारी कोरोना वायरस के कारन देश में लगे लाकडाउन में आर्थिक तौर पर निर्धन गरीब 1320 परिवारों को पार्षद निधि अंतर्गत राशन सामाग्री प्रदान किया गया |
मानवता की असली मिसाल तो तब देखने को मिली जब स्थानीय
प्रशासन ने उन लोगों तक सहायता पहुंचाई जो की छत्तीससगढ़ के
मूल निवासी नहीं हैं बल्कि आंध्रा,उड़ीसा तथा बंगाल जैसे राज्यों से
यहाँ रोजी-रोटी कमाने आए हुए ।मिस्त्री, मजदूर, फेरी वाले हर किसी
की सहायता बड़ी ही तत्पर्यता के साथ स्थानीय प्रशासन ने की है ।
इसी के साथ साथ हम गढ़बो नवा छतीसगढ़ एवं हमर सँवरता सुकमा की दिशा में आगे बढ़ रहे है
0 Comments