अनियंत्रित कार चालक की लापरवाही से बाईक चालक को आई गंभीर चोटें हालत गंभीर।



संवाददाता : महेन्द्र सिदार,



चुकिमार सरपंच और उसके साथी हुए जख्मी,

चुकिमार सरपंच और उसकी साथी धरमजयगढ़ के लिए निकले थे जब खर्रा गांव पार हुवे,

धरमजयगढ़ से आ रही पटवारी की कार ने जोरदार ठोकर मारी,

चुकिमार सरपंच की पैर को गंभीर छोट आयी है,और उसके साथी की चेहरे और अन्हुनी चोट आई है दोनों जख्मी चल नही पा रहे है।

वही पटवारी की इल्जाम है कि मोटरसाइकिल सवार ही उल्टा गाड़ी चला रहे थे, इसमें हमारी गलती नही है,

घटना सुबह 11,20 am की है,

Post a Comment

0 Comments