जांजगीर। प्रदेश में किसानों का महापर्व प्रारंभ हो गया है, 1 दिसंबर से प्रदेश में अन्नदाताओं का धान प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित दर पर लिया जा रहा है।
किसानों के हित मे डभरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुसमुल, सकराली, मड़वा और सिंघितराई में नवीन समितियों में धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन चंद्रपुर के युवा विधायक रामकुमार यादव के हांथों किया गया वहीं क्षेत्र के युवा विधायक को सिंघितराई में ग्राम पंचायत और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू से तौला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों, गरीबों, बेरोजगारों की सरकार है। कांग्रेस किसानों के हितों के लिए ही काम करती आई है, आज किसानों को उनके हक का पैसा भूपेष सरकार में ही मिल रहा है। चुनावी वादों को कर्तव्य समझ कर भूपेश बघेल ने काम किया है, किसान हितों में पूरी की पूरी कांग्रेस तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील चंद्रा जिला विधायक प्रतिनिधि, पत्रिका दयाल सोनी जनपद अध्यक्ष, ताराचंद साहू विधायक प्रतिनिधि, तुलसी देवी साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, आयुष अग्रवाल, दीनबंधु यादव, राजू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments