कबाड़ के अवैध कारोबार पर हाथ नहीं डाल रही पुलिस

 कबाड़ के अवैध कारोबार पर हाथ नहीं डाल रही पुलिस।




सूरजपुर/- सूरजपुर जिले के भटगांव थाना अंतर्गत इन दिनों कबाड़ का अवैध कारोबार जोरों पर है। जानकारों की मानें तो भटगांव एसईसीएल क्षेत्र में काफी लंबे समय से एक सबसे बड़ा कबाड़ी सक्रिय हैं, जिन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। यही कारण है कि यह कबाड़ी कि सार्वजनिक जगहों से जरूरत की चीजों को क्षति तो पहुंचा रहे है वही जिले के पुलिस की असक्रियता से भटगांव में कबाड़ का धंधा मजबुती से फल-फूल रहा है, जिसमे प्रशासन कबाड़ व्यवसाय पर अंकुश नही लग पा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक-दो खदान व महामाया खदान एसईसीएल के नजदीक में स्थित नर्सरी में दिन को कबाड़ इकट्ठा कर रात में पिकअप से सूरजपुर ले जाया जाता है, इन पर किसी का नियंत्रण नहीं होने से भटगांव खदान में दिनों-दिन कबाडिय़ों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस व्यवसाय में जिले के बाहर से आए लोग सक्रिय हैं। उनके द्वारा ही जिले में इस व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा रहा है। 


उनके इस कार्य में अंकुश न लगने पर एैसा प्रतित होता है कि इस अवैध धंधा में एसईसीएल के कुछ अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों की मिलीभगत साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की अंदरूनी सहमति मिली हुई है, यही कारण है कि पुलिस के नाक के नीचे कबाड़ी का काम धड़ल्ले से चल रहा है। वहीं पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जिससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इन्हे मूक सहमति मिली हुुई है। जिससे एसईसीएल को लाखों रुपये का महीना में चूना लग रहा है।


कोयलांचल क्षेत्र भटगांव में कबाड़ी के कारोबार में इन दिनों बड़े पैमाने पर कबाड़ का अवैध कारोबार सुर्खियों पर है जिस मामले में स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस की अनदेखी के कारण यह सब अवैध कारोबार सम्भव है। आखिर क्या वजह है कि खुलेआम किए जा रहे अवैध कारोबार पुर पुलिस कोई अंकुश नहीं लगा रही है जबकि उक्त मामले में पुलिस से चर्चा करने पर साफ तौर पर पल्ला झाड़ते हुए हर बार पुलिस की ओर से रटारटाया जवाब मिला है। जिसमें यह स्पष्ट होता है कि कबाड़ के कारोबार को पूरे मौजूदगी में अंजाम दे रही है।


इस संबंध में सूरजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ से फोन के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने कहा इसकी जानकारी हमें नहीं थी आप के माध्यम से मिल रही है मैं पता करता हूं।



ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह, IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446

Post a Comment

0 Comments