पाली थाना प्रभारी की अपील- शराब के नशे में वाहन चलाने से बचे, खुद रहें सुरक्षित और दूसरों को भी रखें सुरक्षित



 



कोरबा/पाली:- सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती है जिसका एक बड़ा कारण शराब के नशे में वाहन चलाने की वजह है जिसके कारण ना जानें कितने लोग अपंग व कितनो को अपनी जान गंवानी पड़ती है।भीड़भाड़ वाले स्थानों व सपाट मार्गों पर ज्यादातर सड़क दुर्घटना देखने को मिलती हैं।पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर आमतौर पर मुहिम चलाती रहती है लेकिन कुछ वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए अपनी व दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते है।एक आंकड़े में ये पाया गया है कि सड़क हादसे में अधिकतर लोगों की जाने जाती हैं और इन हादसों में ज्यादातर मामले ऐसे होते हैं जो शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से होते हैं।पाली थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरे के बारे में विस्तृत करते हुए आमजन को अपने अपील में कहा है कि शराब में मौजूद अल्कोहल की वजह से इंसान अपने होश खो देता है।ऐसे में शराब पिए हुए व्यक्ति का रिएक्शन टाइम धीमा हो जाता है।जिसकी वजह से सड़क पर किसी खतरनाक परिस्थिति में चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाता।ऐसे में शराब पीकर गाड़ी चलाना मतलब हादसे को न्योता देना है। जहाँ शराब के नशे में हुए हादसे की वजह से लोगों को गंभीर चोट लग सकती है या फिर जान भी जा सकती है!शराब पीकर गाड़ी चलाने से चालक को तो खतरा है ही, साथ में उन लोगों को भी खतरा है जो सड़क पर चल रहे हैं या गाड़ी चला रहे हैं।अगर प्रति 100ml खून में अल्कोहल की मात्रा 20mg से ज्यादा पाई जाती है तो इससे आंखों की रोशनी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।अगर प्रति 100mg खून में अल्कोहल की मात्रा 50mg से ज्यादा पाई गई तो बॉडी का रिएक्शन टाइम धीमा हो जाएगा और ऐसे में ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक माना जाता है!कानून के मुताबिक अल्कोहल की अनुमेय सीमा 30mg अल्कोहल प्रति 100ml खून है।कानूनी प्रावधान के मुताबित अगर किसी वाहन चालक के खून में अल्कोहल की मात्रा इस तय सीमा से ज्यादा पाई जाती है तो उसे जेल हो सकती है या जुर्माना लगाया जा सकता है।शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 लगाई जाती है।ऐसे में शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो पहली बार में ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है।अतः सावधान रहें सुरक्षित रहें तथा वाहन चालन करते समय शराब सहित अन्य मादक पदार्थों के सेवन से परहेज करें।

Post a Comment

0 Comments