बच्चों ने सौंपा स्टेशन मास्टर को ज्ञापन नवीन अंडरब्रिज से हो रही परेशानी के बारे में कराया अवगत




ग्राम पंचायत बेलगहना व सत्तीबहरा के बच्चों ने बालसभा कर अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए  प्रमुख समस्या रेलवे अंडर ब्रिज में अंधेरे व  गति अवरोध के संकेत न होने संबंधी  समस्या को लेकर ग्राम सरपंच से मुलाकात कर आग्रह किया व आज स्टेशन बेलगहना पहुंच कर अपनी समस्या से स्टेशन मास्टर को अवगत कराया हालांकि स्टेशन मास्टर के द्वारा यह कहते हुए इन्हें बैरंग लौटाया गया।



 कि अंडर ब्रिज का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है पूर्ण होने के पश्चात ही इस समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है व हम इस हेतु अधिकृत नहीं हैं आप जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी समस्या के समाधान हेतु अपने क्षेत्रीय सांसद अथवा रेलवे के बड़े अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। बच्चों का सार्वजनिक समस्या पर ध्यान जाना व निराकरण के लिए प्रयास निश्चित ही गांव समाज, व देश के लिए शुभ संकेत है। ज्ञापन सौंपने हेतु नीलांजना बक्सर मीनापुर भोरे जय किशन यादव प्रीति यादव आकांक्षा पनरिया दुर्गेश्वरी गोस्वामी भुनेश्वरी गोस्वामी संयोगिता सोनी साक्षी गंधर्व सुमित पटेल आदि साथ थे


संवाददाता रवि राज रजक

कोटा बेलगहना

Post a Comment

0 Comments