कल भारत बंद को सफल बनाने के लिए वामपंथी पार्टियां , ट्रेड यूनियन,किसान सभा भी पूरी ताकत से उतरेगी मैदान में भारत बंद के तहत कुसमुंडा में करेंगे चक्काजाम




कोरबा (IBN24NEWS):- अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति सहित 500 से ज्यादा किसान संगठनों के देशव्यापी आह्वान पर किसान विरोधी तीनों कानूनों और बिजली संशोधन कानून को वापस लेने तथा सी-2 लागत आधारित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने की मांग को लेकर कल 8 दिसम्बर को आहूत भारत बंद आंदोलन को सफल करने के लिए भाकपा, माकपा, छत्तीसगढ़ किसान सभा, जनवादी महिला समिति  से जुड़े घटक संगठन पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे।



आज यहां जारी बयान में माकपा जिला सचिव प्रशांत झा  ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद को सफल बनाने के लिए बांकी मोंगरा चौक,भैरोताल, प्रेमनगर में माकपा पार्षद सुरती कुलदीप,राजकुमारी कंवर, प्रताप दास, दीपक साहू,जवाहर सिंह कंवर, नंदलाल कंवर, जनकदास,वी.एम.मनोहर के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर  किसानों की मांगों को लेकर भारत बंद सफल बनाने की अपील की गई है  और कल भारत बंद के समर्थन में कुसमुंडा चौक में 11 बजे से चक्काजाम किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में आम जनता का सहयोग मिल रहा है आम जनता के सभी तबकों से भारत बंद को सक्रिय समर्थन व सहयोग देने की अपील की है।



रिपोर्ट:  दिलीप कुमार नेताम की खास ख़बर।


Post a Comment

0 Comments