बेखौफ हुए मवेशी चोरी चोर ले गएघर के आंगन से बकरा

 




बेलगहना चौकी अंतर्गत शक्ति बहरा ग्राम पंचायत में आज दोपहर चोरों ने घर के आंगन से एक बकरा चोरी कर लिया चोर इस कदर बेखौफ हैं कि घर में घुसकर बकरी चोरी को दिया अंजाम,  ज्ञात हो कि पशुपालन में बकरीपालन को नगदी पशुपालन के रूप में पहचान मिली हुई है ग्रामीण छोटे स्तर पर ही सही इसका पालन अपनी अर्थव्यवस्था की रीढ़ मजबूत बनाने के लिए करते हैं परंतु विगत वर्षों से बकरी चोरी की घटनाओं में बेतहासा वृद्धि हुई है, आज दिनांक 31/12/2020 गुरुवार की दरमियानी  लगभग 2 बजे अज्ञात चोरों के द्वारा ग्राम सत्तीबहरा के मिखाएल केरकेट्टा के घर मे घुसकर चोर 1नग बकरा चुरा ले गए साथ ही घर पर रखी बाइक की पेट्रोल पाइप खोल दी ताकि उनका पीछा न किया जा सके , चोरों द्वारा बकरे को घर से बाहर निकाले जाने पर बकरे के मिमियाने की आवाज सुनकर पालक उठा  व दौड़ लगाई तब तक1 चोर पास ही खड़ी अपनी बाइक पर सवार हो चुके थे व पालक के पहुंचने से पूर्व रफू चक्कर हो गए पालक की माने तो बकरा लगभग 8000 रुपये कीमत की है। चौकी प्रभारी बेलगहना ने बताया कि बकरी चोर गिरोह पर हमें कामयाबी मिलेगी और जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होगा।

Post a Comment

0 Comments